• Breaking News

    उत्तराखंड समाचार: उत्तराखंड कर विभाग की बड़ी कार्रवाई , जीएसटी चोरी पर पहली बार ब्यूटी पार्लरों पर राज्य कर विभाग का छापा, एक साथ तीन शहरों में कार्रवाई




    उत्तराखंड राज्य कर विभाग के उपायुक्त यशपाल सिंह ने कहा कि विभाग को सूचना मिल रही थी कि देहरादून ऋषिकेश और मसूरी में कई बड़े ब्यूटी पार्लर संचालक बड़ा कारोबार कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य कर विभाग की विशेष जांच शाखा ने जीएसटी चोरी को लेकर पहली बार ब्यूटी पार्लरों में छापेमारी की है.देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के चार नामी ब्यूटी पार्लरों के अलग-अलग आठ ठिकानों के साथ-साथ एक कॉस्मेटिक के बड़े  व्यापारी के प्रतिष्ठान पर भी छापे की कार्रवाई की गई है शुरुआती जांच में कई लाख की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है 


    उत्तराखंड राज्य कर विभाग के उपायुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिल रही थी कि देहरादून,ऋषिकेश,मसूरी में कई ब्यूटी पार्लर बड़ा कारोबार कर रहे हैं लेकिन कारोबार के हिसाब से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं इस पर विभाग ने चार नामी पार्लरों के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की टैक्स चोरी को लेकर  कर विभाग की ब्यूटी पार्लरों के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है।





    उन्होंने बताया कि ब्यूटी पार्लर की सेवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित की गई है   इसी के अनुसार पार्लर  संचालक अपने ग्राहकों से पैसे लेते हैं लेकिन  ग्राहक को किसी भी प्रकार का जीएसटी बिल नहीं दिया  जाता उपायुक्त सिंह ने बताया कि विभाग ऐसे पार्लर और सलूंस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं बड़े ब्यूटी पार्लरओं की जांच जारी रहेगी छापे की कार्यवाही के बाद लाखों के टैक्स चोरी  होने का अनुमान अधिकारी लगा रहे हैं कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी 






    अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

    Follow R Bharat's Facebook page to see your news

    Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637





    कोई टिप्पणी नहीं