• Breaking News

    DELHI NEWS : दिल्ली - निक्की यादव हत्याकांड में अब बड़ा खुलासा , निक्की की लाश लेकर 35 किमी घूमता रहा लिव-इन पार्टनर, चार्जर के तार से दबाया गला शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया

     

    दिल्ली - निक्की यादव मर्डर केस में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं पुलिस सूत्रों के मुताबिक 9 फरवरी की शाम निक्की और साहिल गहलोत के बीच कार में शादी को लेकर झगड़ा हुआ था बात इतनी बिगड़ गई कि गुस्से में साहिल ने कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी में मोबाइल चार्जर के केबल (तार) से निक्की का गला घोंट दिया इसके बाद 35 किमी दूर मित्रांव गांव पहुंचे।

    यह स्थान आपके विज्ञापन के लिए खाली है



    लाश को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया


    साहिल ने यहां निक्की की लाश को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था इससे पहले कि साहिल निक्की के शव को ठिकाने लगाता किसी ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने 10 फरवरी को ही यहां से शव बरामद किया था। घटना के दिन से निक्की का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वह साहिल के घर जाती दिख रही है।


    क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार


    क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को साहिल को गिरफ्तार किया इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा है वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद निक्की के शव को उसके घर झज्जर ले जाया गया यहां निक्की का अंतिम संस्कार किया गया सतीश कुमार डीसीपी क्राइम ने बताया कि साहिल की शादी घरवालों ने कहीं और तय कर दी थी  10 फरवरी को शादी थी निक्की को इस बात का पता 9 फरवरी को चला उसी दिन दोनों ने गोवा जाने का प्लान बनाया था लेकिन साहिल ने जाने से मना कर दिया फिर दोनों के बीच समझौता हो गया।


    इसके बाद शाम को साहिल ने निक्की को फोन किया और दोनों कार में घूमने चले गए दोनों आईएसबीटी ( ISBT) कश्मीरी गेट के पास पहुंचे यहां फिर से उनका झगड़ा हुआ और गुस्से में साहिल ने कार में ही मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया आरोपी 5 दिन के रिमांड पर है पूछताछ जारी है। हमारी कई टीमें उस रात के रास्ते की पहचान करने के लिए काम कर रही हैं। हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।




    कोई टिप्पणी नहीं