• Breaking News

    Haryana News : भिवानी के लोहारू में मिले राजस्थान के रहने वाले 2 मुस्लिम युवकों के जले हुए शव: परिवार का खुलासा-गोरक्षकों ने जलाकर मार डाला ,

    हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है परिवार का आरोप है कि पुलिस ने टक्कर मारने के बाद जुनैद और नसीर की बोलेरो को पकड़ लिया जिसके बाद उन्हें अधमरी हालत में बजरंग दल के लोगों को सौंप दिया गया  जिन्होंने गाय तस्करी के संदेह में बोलेरो सहित जिंदा जला दिया बुधवार को भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक उनकी लाश मिली थी।

    परिवार का दावा है कि घटना के वक्त फिरोजपुर-झिरका की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सीआईए (CIA) की टीम मौजूद थी दोनों को पहले बुरी तरह पीटा गया इसके बाद ये लोग जुनैद और नासिर को पुलिस स्टेशन ले गए लेकिन पुलिस ने हालत देखकर हिरासत में लेने से इनकार कर दिया इसके बाद बोलेरो समेत जिंदा जलने की खबर आई।

    वहीं,पुलिस ने परिवार के आरोपों को झूठा बताया है फिरोजपुर झिरका के सीआईए प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है न तो उन्होंने किसी आरोपी को गिरफ्तार किया और न ही बजरंग दल के लोगों को सौंपा उस दिन स्टाफ और वह खुद थाने में थे पता नहीं परिजन ऐसा आरोप क्यों लगा रहे हैं.

    add

    यह स्थान आपके विज्ञापन के लिए खाली है





    राजस्थान के रहने वाले  दोनों मृतक

    राजस्थान के भरपुर जिले के घाटमिका गांव के रहने वाले थे दोनों जुनैद (35) और नासिर (28) जो हरियाणा की सीमा के पास है जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने बुधवार को गोपालगढ़ थाने (भरतपुर) में दोनों के अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कराया है राजस्थान के भिवानी और भरतपुर जिले की पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है दोनों कंकाल के लिए किया जाता है डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं