Madhya Pradesh news : मध्यप्रदेश - कुबेरेश्वर धाम में कई बार भगदड़ जैसी बनी स्थिति ,तबीयत बिगड़ने से एक महिला की मौत ;रुद्राक्ष के लालच में यहां न आएं , पं. प्रदीप मिश्रा
मध्यप्रदेश - गुरुवार को सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन भारी भीड़ के कारण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की स्थिति बेकाबू होती दिखाई दी. रुद्राक्ष लेने के चक्कर में कई बार भगदड़ जैसी स्थिति बन गई अचानक तबीयत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं लापता हो गई हैं कई श्रद्धालुओं ने बताया कि भीड़ में धक्का-मुक्की हो गई जिससे महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा रुद्राक्ष फेंके जाने की भी शिकायत की गई कई लोगों ने कहा कि भगदड़ जैसी स्थिति होने पर रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया कई लोग बिना रुद्राक्ष लिए ही अपने घर लौट गए।
पीने का पानी तक नहीं मिला
श्रद्धालुओं ने शिकायत की है कि उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिला बाथरूम भी बंद थे न ही पार्किंग की व्यवस्था ठीक थी मौके पर मौजूद भास्कर संवाददाता के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था रुद्राक्ष नहीं मिलने पर लोग पंडित मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लौट गए गुरुवार को यहां करीब 10 लाख लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है रुद्राक्ष महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया.
भोपाल-इंदौर हाईवे पर लंबा जाम लगा
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में भाग लेने के लिए देश भर से श्रद्धालु यहां पहुंचे जिससे भोपाल-इंदौर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए इतना ही नहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था सुबह स्थिति यह रही कि कुबेरेश्वर धाम से इछावर रोड तक 7 किमी लंबा जाम लग गया जबकि सीहोर से इंदौर की ओर हाईवे पर 17 किमी और भोपाल की ओर हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम लगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें