• Breaking News

    parliament update : राहुल ने पूछा प्रधानमंत्री और अडानी का रिश्ता क्या है, बोले कि अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे 2014 में वो ,ऐसा क्या हुआ जो दूसरे नंबर पर आ गए.

    राहुल ने पूछा प्रधानमंत्री और अडानी का रिश्ता क्या है, बोले कि अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे 2014 में वो ,ऐसा क्या हुआ जो दूसरे नंबर पर आ गए.


    राहुल गांधी ने मंगलवार को अडानी मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। राहुल बोले- भारत जोड़ो यात्रा में हर तरफ एक ही नाम सुनाई दे रहा था अदानी , 2014 में वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 609वें नंबर पर सबसे नीचे थे जादू हुआ तो दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

    राहुल गांधी ने मंगलवार कोअडानी मुद्दे पर सरकार को घेरा राहुल बोले- भारत जोड़ो यात्रा में हर तरफ अडानी की खरी-खोटी सुनाई दी नंबर पर पहुंचे राहुल बोले- हिमाचल में सेब की बात है तो अडानी, कश्मीर में सेब तो अडानी, पोर्ट और एयरपोर्ट हर जगह अडानी जी, लोग सड़क पर चल रहे हैं तो अडानी जी राहुल बोले - लोगों ने पूछा कि अडाणी जी को सफलता कैसे मिली सबसे जरूरी सवाल कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है 6 एयरपोर्ट अडानी जी को दिए गए राहुल ने आगे कहा- कुछ साल पहले सरकार ने एयरपोर्ट्स को डेवलप करने के लिए दिया था नियम यह था कि जिसके पास अनुभव नहीं है वह इसमें भाग नहीं ले सकता सरकार ने नियम बदल दिए और अडानी जी को 6 एयरपोर्ट दे दिए गए दुनिया के सबसे मुनाफे वाले मुंबई हवाईअड्डे पर जीवीके ने कब्जा कर लिया सीबीआई और ईडी की मदद से भारत का वह एयरपोर्ट अडानी जी को सौंप दिया गया नतीजा ये निकला कि आज भारत के 24% एयरपोर्ट अडानी जी ने छीन लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री ने यह सुविधा दी आपने देखा कि एयरपोर्ट बिजनेस में अडानी जी का 30% मार्केट शेयर है। अडाणी जी का डिफेंस में जीरो अनुभव , फिर भी उन्हें अनुबंध मिले हम विदेश नीति की बात करते हैं अडानी जी को रक्षा में शून्य अनुभव था प्रधानमंत्री इजराइल जाते हैं और फिर अडानी जी को ठेका मिलता है उनकी 4 रक्षा कंपनियां हैं जादू से अडानी को रखरखाव का ठेका, इजरायली ड्रोन और छोटे हथियारों का ठेका मिलता है इसमें पेगासस भी है अडानी जी ने भारत-इजरायल के रक्षा कारोबार का 90प्रतिशत हिस्सा ले लिया। प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू करके भारतीय स्टेट बैंक अडानी जी को एक अरब डॉलर का कर्ज देता है उसके बाद बांग्लादेश में बिजली बेचने का फैसला लिया जाता है कुछ दिनों के बाद बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने अडानी जी के साथ 25 साल का अनुबंध किया जून 2022 में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन ने संसद में बताया कि राष्ट्रपति राजपक्षा ने उनसे कहा था कि मोदी जी ने उन पर दबाव डाला था कि अडाणी को विंड पावर प्रोजेक्ट दे दिया जाए।

    कोई टिप्पणी नहीं