Rajasthan news : श्रीगंगानगर - सीटू का राज्य सम्मेलन 14 से 16 मार्च को श्रीगंगानगर में होगा , सीटू की जिला कमेटी की विस्तारित बैठक सम्पन्न
श्रीगंगानगर, 16 फरवरी 2023: भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) जिला कमेटी की विस्तारित बैठक पुरानी आबादी देव नगर स्थित मजदूर भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीटू जिलाध्यक्ष का. मोहनलाल ने की। जिला सचिव का. जगसीर सिंह भट्टी ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू के प्रदेश महामंत्री का. बी.एस. राणा ने कहा कि 26, 27 व 28 दिसम्बर, 2022 को श्रीगंगानगर में प्रस्तावित राज्य सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था। विचार-विमर्श के पश्चात् राज्य कमेटी ने यह सम्मेलन अब आगामी माह 14, 15 व 16 मार्च, 2023 को श्रीगंगानगर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पंचायती धर्मशाला में होने वाले इस राज्य सम्मेलन में राज्यभर से लगभग 300 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जिला कमेटी ने इसके लिए आठ लाख रूपये का बजट निर्धारित किया है, जिसे विभिन्न यूनियनों को उनकी क्षमता अनुसार आवंटित किया गया है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 51 सदस्यों की स्वागत समिति सहित प्रचार कमेटी, डेकोरेशन, भोजन कमेटी का भी गठन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें