Rajasthan news : श्रीगंगानगर - शिव मंदिर विनोबा बस्ती में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा- आज ध्वजा यात्रा निकलेगी तथा 18 फरवरी को 108 पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक होगा
श्रीगंगानगर : शिव मंदिर विनोबा बस्ती श्रीगंगानगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पूजारी ज्योतिष शास्त्री शंकर शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 17 फरवरी, शुक्रवार सांय 4 बजे ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी, जो शिव मंदिर से शुरू होकर गाँधी नगर, वेल्कम विहार, चांडक कोठी रोड होते हुए वापिस शिव मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी, शनिवार को 108 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा।
इसमें ब्राह्मण बटुकों की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। बागोत से आई ज्योत से भस्म आरती की जाएगी। आरती के बाद ध्वजा यात्रा में ध्वजा उठाने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र ध्वजा वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में चंग धमाल का विशेष आयोजन होगा। महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार प्रात: 5.30 बजे से खीर का अटुट भंडारा श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। शिव अभिषेक के इच्छुक भक्त अपना नाम लिखवाकर शामिल हो सकते हैं। पूजारी ज्योतिष शास्त्री शंकर शर्मा ने समस्त श्रद्धालुओं से महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिव मंदिर विनोबा बस्ती में आयोजित कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें