• Breaking News

    Rajasthan news : sri ganganagar - किसान चेतावनी धरना-प्रदर्शन में जिलेभर से किसान हुए शामिल

    पाला-शीतलहर से खराब रबी फसलों का सही सर्वे करके अविलम्ब मुआवजा दिया जाए : मुकेश गोदारा




    श्रीगंगानगर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गोदारा के नेतृत्व में आज जिला कलक्ट्रेट पर आयोजित किसान चेतावनी धरना-प्रदर्शन में जिलेभर से भारी संख्या में किसान शामिल हुए तथा राज्य सरकार से माँग की कि अत्याधिक सर्दी व शीतलहर की वजह से खराब हुई रबी की सरसों, चना, आलू आदि फसलों का सही सर्वे करवाकर अविलम्ब मुआवजा दिया जाए। जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गोदारा ने कहा कि श्रीगंगानगर क्षेत्र में रबी की प्रमुख फसलें सरसों, चना व आलू आदि अत्याधिक सर्दी (पाला), शीतलहर एवं बर्फ पडऩे/जमने से पूर्णतया चौपट हो चुकी है। किसानों की यह फसल पकाव पर थी, परन्तु मौसम की मार की वजह से किसानों को भारी आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। लेकिन अत्यंत दुखद है कि जिला प्रशासन द्वारा मात्रा खानापूर्ति करते हुए फसलों का खराबा जिलेभर में 0 से 10 प्रतिशत तक ही माना गया है, सिर्फ अनूपगढ़ में 30-35 प्रतिशत फसल खराबा माना गया है, जो कि जिले के किसानों के साथ भारी अन्याय है। जबकि वास्तविकता में पाला व शीतलहर के किसान जिलेभर में किसानों की 60 प्रतिशत से अधिक फसल खराब हुई है।  





    जिलाध्यक्ष मुकेश गोदारा ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के पश्चात् जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुरजोर शब्दों में माँग की गई कि पाले व शीतलहर से खराब हुई फसल खराबे का सही सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाये। इसके साथ-साथ यह भी माँग की गई है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चुनावी घोषणा-पत्र अनुसार कृषि कार्य हेतु पूर्णतया बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये एवं किसानों का कर्ज माफ किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

    इस अवसर पर मोहनवीर सिहाग, जितेन्द्र नेहरा, विनोद असवाल, लेखराम, ओम, रमेश खोथ, सुधीर नेहरा, भरत खोथ, रमन बराड़, इकबाल रमाणा, महेन्द्र प्रताप निराणियां, नरेश मुण्डासिया, राज बामनिया, बंसीलाल बिश्नोई, आत्मासिंह, इकबाल बराड़, विक्रमजीत सिंह, जसराम, अमित पंवार, अमित खन्ना, राधेश्याम बिश्नोई, सुनील सुथार, सुरेश जादूदा, कुलदीप सुथार सहित जिलेभर से भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।


    कोई टिप्पणी नहीं