• Breaking News

    Rajasthan news : श्रीगंगानगर - गायक गुरबंस राही और लविश चुघ के नए एल्बम्स के पोस्टर्स का विमोचन


    श्रीगंगानगर - गायक कलाकार डॉ. गुरुबंस राही और लविश चुघ के नए म्यूजिक एल्बम्स के पोस्टर्स राष्ट्रीय कला मंदिर द्वारा गजल सम्राट पदम  विभूषण जगजीत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम शाम-ए- गजल में अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। राष्ट्रीय कला मंदिर के संरक्षक विजय गोयल,अध्यक्ष वीरेंद्र बैद,सचिव शिव जालान, सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारीआबकारी अधिकारी भूपेंद्रसिंह,सुभाष शर्मा गोगी, सेवानिवृत्त अधिकारी गौरीशंकर बंसल,सुनील शर्मा, कवियत्री ऋतु सिंह,कमला राठौड़, डॉ अंजू बोरड, नवी आहूजा, डॉ. संदेश त्यागी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने पोस्टर्स का विमोचन किया। सचिव शिव जालान ने बताया कि डॉ. गुरबंस राही का नया एल्बम `माही दा दीदार' के नाम से रिलीज हुआ है। डॉ. राही ने ही गीत लिखा है। संगीत रियाज रोहित ने दिया है। लक्की 26 फिल्म्स बैनर के तले रिलीज सॉन्ग के टीम हैड एसपी सिंह, कांसेप्ट एडिटर, डीओपी, डायरेक्टर सम्राट सिंह हैं। एकता वर्मा और मैंडीसिंह ने अभिनय किया है। डॉ. राही एक मंझे हुए गायक कलाकार हैं।श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले




    डा.गुरुबंस राही एमएससी,बीएड, एमएड और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त है। वे राष्ट्रीय लोक गीत उत्सव में विजेता तथा पंजाब यूनिवर्सिटी में श्रेष्ठ गायक अवार्ड विजेता है। उनके अब तक 15 एल्बम रिलीज हो चुके हैं। लविश चुघ श्रीगंगानगर के उभरते गायक कलाकार हैं। 

    उनके नए रिलीज एल्बम `मेरा श्याम धणी खाटूवाला' के पोस्टर का अतिथियों ने विमोचन किया। इस एल्बम में भजन श्रीगंगानगर के मूल निवासी और फिलहाल मुंबई में रह रहे सरल कवि ने लिखे हैं। संगीत एस ब्रोस ने दिया है। वीडियो शूटिंग रिकैड प्रोडक्शन(विक) द्वारा की गई है। इससे `पहले तन्ने किया मैं रिझाऊं सांवरा' के नाम से उनका एक भजन एल्बम रिलीज हो चुका है। लविश के भजनों को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।


    कोई टिप्पणी नहीं