श्रीगंगानगर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को किया याद, दी श्रद्धांजलि
श्रीगंगानगर :
श्री आत्मवल्लभ जैन पब्लिक स्कूल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2019 में कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को याद किया गया विद्यालय कॉर्डिनेटर मुकेश सेठी ने बताया कि सर्वप्रथम विद्यालय स्टाफ तथा बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पुलवामा शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसके साथ-साथ गुरु मंदिर में गुरुओं के समक्ष पुष्प अर्पित कर देश के जवानों की लंबी आयु की कामना की प्रिंसिपल श्रीमती ममता अरोड़ा ने कहा कि शहीद हुए अमर शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं
शहीदों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए। देश के लिए मर-मिटने का जज्बा होना चाहिए। इस मौके पर मातृ-पितृ पूजन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम प्रात:काल उठकर माता-पिता के चरण स्पर्श कर प्रतिदिन उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। ईश्वर हमें जीवन देते हैं, परंतु जीवन जीने का मार्गदर्शन संस्कार हमें माता-पिता से ही मिलते हैं। इसीलिए माता-पिता सदैव वंदनीय हैं। इसलिए बच्चों को अपने माता-पिता के चरण वंदन एवं पूजन अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें