Rajasthan news : श्रीगंगानगर - घर-घर कचरा संग्रहण व कचरे का उठाव करने वाले अस्थाई सफाई कर्मचारियों को वेतन का अविलम्ब भुगतान करने की माँग
घर-घर कचरा संग्रहण व कचरे का उठाव करने वाले अस्थाई सफाई कर्मचारियों को वेतन का अविलम्ब भुगतान करने की माँग - सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर परिषद सभापति को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर : अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने आज नगर परिषद सभापति श्रीमती करूणा चांडक को ज्ञापन सौंपकर शहर के 65 वार्डों में ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कार्यरत घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले व कचरे का उठाव करने वाले अस्थाई सफाई कर्मचारियों तथा ड्राईवरों को वेतन का अविलम्ब भुगतान करने की माँग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने कहा कि शहर के समस्त 65 वार्डों से कचरा उठाव तथा घर-घर से कचरा एकत्रीकरण का कार्य करके ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारियों व ड्राईवरों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार फर्म द्वारा उक्त सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा फरवरी का आधा माह बीत जाने के बावजूद अभी तक ठेकेदार फर्म द्वारा ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारियों को माह जनवरी, 2023 अर्थात् एक माह तथा ड्राईवरों को माह दिसम्बर, 2022 व जनवरी, 2023 अर्थात् दो माह के वेतन का भुगतान आज तक नहीं किया गया है।
जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने कहा कि ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारी व ड्राईवर वेतन से ही परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है, इसलिए समय पर वेतन नहीं मिलने से परिवार के गुजारे में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे सैंकड़ों अस्थाई सफाई कर्मचारियों व ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कार्यरत ड्राईवरों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। आज तक वेतन नहीं मिलने से ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारियों व ड्राईवरों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने बताया कि यूनियन ने नगर परिषद सभापति से माँग की है कि ट्रेक्टर-ट्रॉली पर कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारियों तथा ड्राईवरों को अविलम्ब बकाया वेतन का भुगतान किया जाए तथा भविष्य में प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में आवश्यक रूप से भुगतान करने के लिए ठेकेदार फर्म को पाबंद किया जाए। इस पर सभापति श्रीमती करूणा चांडक ने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करके बकाया वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल, सीताराम सारसर, आर्यन भारती, जगदीश वाल्मीकि, सुखवीर धारीवाल, आकाश कुमार, सोनू पिहाल, दीपक धारीवाल, शुभम धारीवाल सहित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें