Rajasthan news : श्रीगंगानगर - युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया का किया जोरदार स्वागत-अभिनंदन - युवाओं ने पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने का विश्वास दिलाया
श्रीगंगानगर, 16 फरवरी 2023: युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया के श्रीगंगानगर आगमन पर सैकड़ों युवाओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। युवा कार्यकर्ता ईशानवीर सिंह मान के नेतृत्व में नाथांवाला बाईपास पर अभिमन्यु पूनिया को फूलमालायें पहनाकर अभिनंदन-सम्मान करते हुए युवाओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’, ‘वंदे मातरम’ के नारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इसके साथ-साथ युवा कांग्रेस श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष प्रत्याशी करण सहारण का भी युवाओं द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात् सुखाडिय़ा सर्किल स्थित एसडी कॉलेज के बाहर तथा बीरबल चौक के समीप भी ईशानवीर सिंह मान के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित युवाओं द्वारा अभिमन्यु पूनिया का भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। ईशानवीर सिंह मान ने बताया कि इस मौके पर युवाओं ने युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रत्याशी अभिमन्यु पूनिया को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए, भारी मतों से विजयी बनाकर युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर दर्श नारंग, रितिक गुप्ता, समयंक भादू, शिवांशु भादू, आशीष बंसल, एडवोकेट कुणाल शेखावाटी, शिवम शर्मा, सात्विक सिडाना, उत्कर्ष डुमरा, अखिलेश नागपाल, डेनीश सनेजा, गौरव सूरी, सौरभ डेलू, वासु कटारिया, भानुप्रताप, आनन्द कूकणा, साहिल शर्मा, आशीष बिश्नोई, एम.पी. सिंह, साहिल बिश्नोई, तेजेन्द्र घोड़़ेला, विजय बिश्नोई, गणेश गर्ग, आयुष बिश्नोई, रजत छाबड़ा, अमरदीप सिंह, मनमीत बराड़, निपुण अनेजा, अमनदीपसिंह, रितिक गर्ग, दीपांशु मिड्ढा, प्रथम गर्ग, निखिल सिंगल, अनिकेत गेरा, गौरव पारीक, तनीष अरोड़ा सहित सैंकड़ों युवा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें