• Breaking News

    Rajasthan news :श्रीगंगानगर - युवाओं पर केन्द्रित बजट से युवाओं में भारी उत्साह , ऐतिहासिक बजट घोषणाओं के लिए एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया , साहिल बंगाली


           




    श्रीगंगानगर, 10 फरवरी 2023: एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज राजस्थान विधानसभा में पेश बजट को वास्तविक अर्थों में ‘बचत, राहत, बढ़त’ वाला ऐतिहासिक बजट बताया है। जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली ने कहा कि गत माह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के श्रीगंगानगर दौरे के दौरान एनएसयूआई द्वारा यूथ हॉस्टल की माँग की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा हर जिले में यूथ हॉस्टल खोले जाने की घोषणा करने पर उन्होंने खुशी का इजहार किया है। जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली ने कहा कि शोध करने वाले छात्रों को 30 हजार रूपये महीने की मदद, स्टूडेंट के लिए 75 किमी. की यात्रा नि:शुल्क, सभी भर्ती परीक्षाओं को नि:शुल्क करने, हर जिला मुख्यालय पर डिजिटल लाईब्रेरी, 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाने, पेपर लीक पर विशेष टास्क फोर्स का गठन करने आदि घोषणाओं से युवाओं में भारी उत्साह है। इस ऐतिहासिक बजट से युवाओं, महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होगा, जिसके लिए जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।  






    कोई टिप्पणी नहीं