• Breaking News

    Rajasthan news : श्रीगंगानगर -आम आदमी पार्टी द्वारा आप नेता गुरप्रीत सिंह बराड़ की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



    श्रीगंगानगर : आम आदमी पार्टी द्वारा आज गगन पथ स्थित पैलेस में आप नेता गुरप्रीत सिंह बराड़ की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शंकर मेघवाल ने बताया कि सादुलशहर ब्लॉक कॉर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह बराड़ ने बहुत कम समय में अपनी मेहनत के आधार पर पार्टी में एक अलग पहचान बनाई थी। गत दिनों 12 फरवरी को जयपुर में मोदी और अंडानी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल होकर 13 फरवरी को सुबह ही श्रीगंगानगर पहुंचे थे कि अचानक तबीयत खराब हुई और ईलाज के दौरान उसी दिन सुबह 10:30 उनकी मृत्यु हो गई थी। उनके आकस्मिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।

    ---------------------------------------------------------------add---------------------------------------------------------

    ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


    ------------------------------------------------------------add---------------------------------------------------------


    श्रद्धांजलि सभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फूफाजी रमेश गोयल एवं बुआ के पुत्र दीपेश मंगल के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी उदयपाल झाझडिय़ा, कृष्ण सहारण मदेरां, वीना चौहान, मीना शर्मा, निर्मला वर्मा, कमला वर्मा, सपना अरोड़ा, बीएस राणा, एडवोकेट कुलविंदर सिंह, शंकर मेघवाल, मुकंद लाल, जगदीश राय, बृजलाल वर्मा, राजकुमार जोग, विनोद पुन्यानी, नवनीत पासी, अमित कारगवाल, तेजपाल नायक, बीएस चौहान, धर्मवीर सिंह, वेद भारतीय, सुनील खटीक, जसप्रीत सिंह बराड़, हेतराम छिम्पा, नीरज, हरमीत घारू, भूपेंद्र सिंह मान, गुरप्रीत सिंह संधू, सतपाल शर्मा, लवदीप सिंह सेखों, स. जसविंदर सिंह सेखों, रमनदीप सिंह बराड़, अरणवीर सिंह, सिमरजीत सिंह, राजदीप सिंह गोल्डी, जनक राज, कृष्णस्वामी, बनवारीलाल स्वामी, भंवरलाल नायक, गौरी शंकर मेघवाल, जसन, अर्जुन मेघवाल, मोहित सेतिया, उसविंदर बराड़़, भारत जोग, एडवोकेट विनोद गर्ग, रमन दीप सिंह बराड़, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरप्रीत सिंह बराड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मिक शांति तथा उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।



    कोई टिप्पणी नहीं