• Breaking News

    Rajasthan news : श्रीगंगानगर - विनम्र बिहाणी एसीएफसीआई के डिस्ट्रिक्ट चीफ डायरेक्टर मनोनीत



    श्रीगंगानगर : लायंस क्लब के पूर्व जोन चेयरमैन व अखिल भारतीय वैश्य युवा इकाई के संरक्षक विनम्र बिहाणी को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया(एसीएफआई) का डिस्ट्रिक्ट चीफ डायरेक्टर मनोनीत किया गया है

    उनकी नियुक्ति एसीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लायन योगेश बंसल की अनुशंसा पर की गई है।


    आगामी 5 मार्च को एसीएफआई द्वारा विनम्र बिहाणी को फिल्म अभिनेता अरबाज खान द्वारा करनाल में सम्मानित किया जाएगा।प्रदेशाध्यक्ष योगेश बंसल ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य देश से भ्रष्टाचार को मिटा कर स्वच्छ वातावरण बनाना है।



    यह स्थान आपके विज्ञापन के लिए खाली है



    add


    संस्थान गोष्ठी,सम्मलेन, पोस्टर्स, जागरूकता द्वारा जन जागृति हेतु प्रयास करती है।विनम्र बिहाणी की नियुक्ति पर  बनवारीलाल गोयल, जयदीप बिहाणी, विवेक आहूजा, अतुल साहूवाला,इंजीनियर जसवंत धींगड़ा, विनोद सेठी, प्रेम चुघ, अभिनव भूतडा, सुमित बंसल, गजेंद्र लड्ढा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।




    कोई टिप्पणी नहीं