• Breaking News

    Rajasthan news : श्रीगंगानगर -धाणका समाज के अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र बनाने माँग को लेकर धानमण्डी मजदूरों ने आधे दिन की हड़ताल की - सोमवार से जिलेभर की सभी धानमण्डियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी


    श्रीगंगानगर : धाणका समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की माँग को लेकर आंदोलन जोर पकड़़ता जा रहा है। न्यू धानमण्डी मजदूर संघ अध्यक्ष नंदकिशोर खन्ना ने बताया कि श्रीकरणपुर उपखण्ड कार्यालय पर धाणका समाज के युवक संजयकुमार द्वारा गत एक वर्ष से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने के कारण मजबूरन आमरण-अनशन शुरू किया गया है। इस माँग के समर्थन में आज श्रीगंगानगर में भी धानमण्डी मजदूर संघ जिलाध्यक्ष किशोरीलाल सिवान के नेतृत्व में नई धानमण्डी के मजदूरों ने आधे दिन की हड़ताल की तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की माँग को लेकर जमकर नारेबाजी की एवं एसडीएम श्रीकरणपुर, जिला प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया।

    ====================================add==================================



    ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार के 9 अगस्त, 2019 को जारी किए गए पत्र के कारण धाणका समाज के अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र बनने बंद हो गए हैं। इससे समाज के हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ-साथ समाज के बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़़ रहा है।

    ==========================================================

    ----------------------------------------------------------add--------------------------------------------------



    धाणका समाज के लोगों से अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र नहीं बनने से भारी आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा इससे समाज पिछड़ता जा रहा है। इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र धाणका समाज को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र जारी नहीं करने पर 20 फरवरी, सोमवार से जिलेभर की सभी धानमण्डियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक, स. मनिन्दर सिंह मान सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति आंदोलनस्थल पर पहुंचे।


      

    इस अवसर पर धानमण्डी मजदूर संघ जिलाध्यक्ष किशोरीलाल सिवान, अध्यक्ष नंदकिशोर खन्ना, अखिल भारतीय धाणका आदिवासी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि बोस, समाज के प्रधान कश्मीरीलाल इन्दौरा, पूर्व प्रधान मक्खनलाल मावर, पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, पूर्व डायरेक्टर ओमप्रकाश ढिलौड़, फौजी मावर, मंगलचंंद देहड़ान सहित नई धानमण्डी के मजदूर एवं धाणका समाज के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


    कोई टिप्पणी नहीं