turkey syria earthquake update : तुर्की-सीरिया भूकंप त्रासदी से मरने वालों की संख्या 19,332 स्टेडियम में बने शेल्टर , सामूहिक कब्रों में दफनाए जा रहे सीरिया में शव
तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप से अब तक 19,332 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है. कई इमारतें नष्ट हो गई हैं। बेघरों के लिए शेल्टर बनाए गए हैं। अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजी ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इनमें तबाही और आशियाने के लिए बने टेंट नजर आ रहे हैं।
सामूहिक कबरो में मृतकों को दफनाया जा रहा है
सीरिया में मारे गए लोगों को दफनाने के लिए सामूहिक कब्रें बनाई जा रही हैं यहां मदद कर रही व्हाइट हेल्मेट्स की टीम ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मृतकों को एक साथ दफनाया जा रहा है
हम शुरुआत में राहत देने में नाकाम रहे ,राष्ट्रपति एर्दोगन
लोगों का कहना है कि उनके पास समय पर मदद नहीं पहुंच रही है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने इस बात को स्वीकार किया है. सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखकर एर्दोगन ने कहा- भूकंप के बाद सरकार की शुरुआती प्रतिक्रियाओं में कमियां थीं दरअसल भूकंप के बाद कई इलाकों में बचावकर्मी या राहत सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि सरकार सभी लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और देश में कोई भी बेघर नहीं रहेगा इधर WHO और UN समेत दुनिया भर के 70 से ज्यादा देश मदद के लिए आगे आए हैं स्थानीय मीडिया के मुताबिक सीरिया में 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.
तुर्की में ट्विटर सेवा बहाल
सरकार ने एक बार फिर तुर्की में ट्विटर सेवा बहाल कर दी है सरकार ने ट्विटर के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दुष्प्रचार और सामग्री हटाने से संबंधित नियमों की याद दिलाई दरअसल बुधवार को तुर्की में ट्विटर को ब्लॉक कर दिया गया तुर्की सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर प्रचार के खिलाफ एक विधेयक पारित किया था इसके तहत अगर सोशल मीडिया कंपनियां तुर्की से जुड़ी गलत जानकारियां अपनी साइट्स से नहीं हटाती हैं तो उन्हें बैन कर दिया जाएगा। देश में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में अब तक 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 5 को गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें