• Breaking News

    श्रीगंगानगर राष्ट्रीय कला मंदिर द्वारा 12 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

     




    श्रीगंगानगर :राष्ट्रीय कला मंदिर द्वारा 12 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय कला मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र बैद ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर के सामने स्थित रोहित उद्योग परिसर

    में चौधरी रामजस कलासदन (ऑडिटोरियम) में 12 मार्च की शाम 5:35 बजे हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ होगा। इसमें दौलतराम अनपढ़, रूपसिंह राजपुरी (रावतसर) सुरेंद्र सुंदरम, अरुण शहरिया `ताइर' ,संदेश त्यागी हरीश हैरी (बहलोलनगर) और श्रीगंगानगर के डॉ कृष्ण कुमार आशु हास्य रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।






    राष्ट्रीय कला मंदिर के सचिव शिव जालान ने बताया कि सृजन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।राष्ट्रीय कला मंदिर के संरक्षक विजय गोयल भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हास्य और व्यंग्य से भरपूर ओतप्रोत होगा। साहित्य प्रेमियों से उन्होंने इस कार्यक्रम का लुत्फ लेने का आह्वान




    12/03/2023 

    कोई टिप्पणी नहीं