• Breaking News

    कोविड-19 न्यूज़ अपडेट : कोविड-19 के बाद इनफ्लुएंजा ने ली 2 लोगों की जान , करुणा की तरह ही घातक, कर्नाटक हरियाणा के थे मरीज

    देश में कोविड-19 बाद एक बार फिर इनफ्लुएंजा वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है H3N2 नाम का यह वायरस करोना की तरह ही फैलता है और अब तक इस वायरस से 90 लोग ग्रसित हो चुके हैं जिनमें से 2 लोगों की जान भी चली गई है। देश में कोविड की तरह फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली बार मौतों की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के एक-एक मरीजों की मौत हुई है।  भारत में अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं।



    इन्फ्लूएंजा के मामले दो महीने से बढ़ रहे 

    मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 महीने से दिल्ली,  हरियाणा ,राजस्थान, और कर्नाटक समेत देश के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं।



    बुजुर्गों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत , डॉ. रणदीप गुलेरिया

     भारत में बढ़ते वायरस के खतरे को लेकर एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की है डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह कोरोना के जैसे ही फैलता है इससे बचने के लिए मास्क कहना बहुत जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से परेशान लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है।

    कोई टिप्पणी नहीं