• Breaking News

    हरियाणा - गुरुग्राम 40 लाख की कार के मालिक का ₹400 के गमले पर दिल हुआ बेईमान , दिनदहाड़े गमले उठाकर अपनी गाड़ी में रख ले गया?




    हरियाणा :  गुरुग्राम में होने  जा रहे g20 शिखर सम्मेलन की  तैयारियां जोरों पर हैं इसी के चलते गुरुग्राम के चौराहों पर रखे गए शानदार फूलों के गमले बहुत ही सुंदर और माहौल को खुशनुमा बना  रहे हैं  वहीं दूसरी ओर मात्र 3 ₹400 में मिलने वाले इन गमलों के ऊपर किसी की नियत खराब होना कोई बड़ी बात नहीं ऐसा ही नजारा आज एक वीडियो में देखने को मिला यह वीडियो हरियाणा भाजपा के एक नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है वीडियो में नजर आ रहा शख्स में उसका साथी अपनी ब्लैक रंग की एसयूवी कार से उतर कर गुरुग्राम चौराहे पर रखें सुंदर फूलों के गमले उठाकर अपनी गाड़ी में रख रहे हैं और इनकी इस करतूत को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया आइए आपको बताते हैं पूरी घटना किस प्रकार घटित हुई।




    हरियाणा के गुरुग्राम में 40 लाख की कार से आए चोरों ने चौराहे पर सजे 400 रुपए के पौधे चोरी कर लिए। इन पौधों के गमले G20 सम्मेलन में शहर को सजाने के लिए रखे गए थे। चोरों की लग्जरी कार का नंबर भी VIP है। चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दी है।




    वायरल वीडियो में क्या नजर आ रहा है, पहले जानिए 

    1 मिनट 7 सेकेंड का वायरल वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है। देखा जाता है कि एक कार आती है और रुक जाती है। कार से दो व्यक्ति उतरे। चौराहे पर सजावट के लिए रखे विशेष प्रकार के पौधों के गमलों को उठाकर गाड़ी की डिक्की में रख दिया जाता है।




    चोक से पौधे चुरा रहे शख्स का वीडियो में चेहरा भी साफ नजर आ रहा है पौधों को कार की डिग्गी में में रखने के बाद वह कार भगाकर ले जाता है। वीडियो में कार का वीआईपी नंबर भी साफ तौर पर दिखाया जा रहा है, लेकिन अभी तक गमला चोर की पहचान नहीं हो पाई है। इस वीडियो को देखने के लिए इस खबर के कवर इमेज पर क्लिक करें।




    भाजपा नेता ने  वीडियो पोस्ट किया था

    हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता रमन मलिक ने इस वीडियो को शेयर किया है उन्होंने गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्रवाई करने की अपील की है. बीजेपी प्रवक्ता रमन मलिक ने लिखा- यह शख्स 40 लाख की कार में आया और जी20 सम्मेलन के लिए लाए गए पौधों की चोरी कर रहा है गुरुग्राम के सबसे व्यस्त चौराहे पर पौधों की यू दिनदहाड़े चोरी शर्मनाक है।






    गुरुग्राम में  जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही

    गुरुग्राम इस बार होने जा रहे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा इसी के चलते जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां काफीजोरों से चल रही हैं गुरुग्राम मैं g20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों को प्रभावित करने के लिए शहर को सजाया जा रहा है सड़कों के दोनों ओर फुटपाथों पर विशेष प्रकार के पौधे भी रखें जा रहे हैं ताकि विदेशी मेहमान  मेहमानों के देखने के लिए  गुरुग्राम शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकें।


    चौक से गमले चोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई  की जाएगी, जॉइंट CEO चहल

    गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के ज्वाइंट सीईओ एसके चहल ने कहा कि जी-20 इवेंट के लिए लगाए गए फ्लावर पॉट्स को दो लोगों द्वारा कथित तौर पर चुराने का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला उनके संज्ञान में आया है. आरोपी कार चालक के खिलाफ डीएलएफ फेज 3 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।


    कोई टिप्पणी नहीं