• Breaking News

    उत्तरप्रदेश साहिबाबाद में बीपीएल कंपनी में भीषण आग , 21 साल से बंद पड़ी की कंपनी

    साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4  मैं स्थित 21 साल से बंद पड़ी बीपीएल कंपनी में अचानक आग लग गई बीपीएल कंपनी में रखी मशीन व स्क्रैप के पुर्जे में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। आग का धुआं वातावरण में फैलने से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों को शुरुआत में आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।



    बीपीएल कंपनी में अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से दरवाजा और दीवार तोड़कर बचाव कार्य के लिए रास्ता बनाया। दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांच गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया।



    साहिबाबाद फायर स्टेशन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बीपीएल कंपनी 2002 से बंद पड़ी है इसमें कंपनी की मशीनें व अन्य कबाड़ पड़ा हुआ है. कंपनी की निगरानी के लिए एक सुरक्षा गार्ड तैनात है। कंपनी में गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई।



    कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद साहिबाबाद स्टेशन से दो गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं, लेकिन उन्हें आग बुझाने के लिए उचित जगह नहीं मिली। इसके बाद जेसीबी बुलाकर गेट और दीवार तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया।



    इस बीच घंटाघर कोतवाली व वैशाली फायर स्टेशन से भी तीन गाड़ियां बुलाई गईं, जिनकी मदद से दमकल कर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जांच में पता चला कि दो लोग कंपनी में वेल्डिंग और कटिंग मशीन के जरिए मशीन और स्क्रैप काट रहे थे।


    स्क्रैप काटते वक्त वेल्डिंग की चिंगारी से कचरे ने धीरे-धीरे आग पकड़नी शुरू कर दी। जैसे ही आग तेजी से फैलने लगी तो वे लोग बिना किसी को बताए वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रात साढ़े आठ बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इसके बाद टीम एक घंटे तक निगरानी में रही।


    कोई टिप्पणी नहीं