• Breaking News

    श्रीगंगानगर : अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा गौवंश को 22 हरे चारे की सवामणी खिलाई गई - ‘गौमाता सेवार्थ प्रकल्प’ के तहत गौवंश की सेवा की गई

    अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा गौवंश को 22 हरे चारे की सवामणी खिलाई गई - ‘गौमाता सेवार्थ प्रकल्प’ के तहत गौवंश की सेवा की गई



    श्रीगंगानगर : अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति द्वारा सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से ‘गौमाता सेवार्थ प्रकल्प’ के तहत आज सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में गौवंश को 22 हरे चारे की सवामणी खिलाई गई, जिसमें श्रीमती अनिल वालिया द्वारा 11 सवामणी का सहयोग किया गया तथा 11 सवामणी गुप्तदान द्वारा की गई। समिति परिवार अध्यक्ष किशन खारीवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक मनीष बाजोरिया, योगेश मंगल, गौरव गुप्ता, श्वेता बंसल व राकेश सिंगला थे।



    उन्होने गौमाता की महिमा पर प्रकाश डाला तथा बढ़-चढक़र गौ सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उदाराम चौक स्थित बालाजी की बगीची में आयोजित होली महोत्सव में समोसे की सवामणी लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।




    गौमाता सेवार्थ प्रकल्प के सफल आयोजन में अध्यक्ष किशन खारीवाल, नितिन खारीवाल, मनीष बाजोरिया, रमेश बंसल, पवन गर्ग, योगेश मंगल, गौरव गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश सिंगला, अंजनी गर्ग, तरूण सिंगल, ऋषभ सर्राफ, संतोष खारीवाल, लक्ष्मी बंसल, सत्या बंसल, श्वेता बंसल, सरिता गुप्ता, नीटा गर्ग, नेहा गर्ग, खुशुबू राजोरिया, पल्लवी मंगल, सुनीता रानी सिंगल, रेणू खारीवाल का सराहनीय सहयोग रहा। 




    समिति परिवार अध्यक्ष किशन खारीवाल के अनुसार निरतर गौमाता सेवार्थ प्रकल्प समिति परिवार पदाधिकारियों, सदस्यों व गौ भक्तों के सहयोग से चल रहा है, जिसके लिए उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया।



    उन्होंने आगामी गौमाता सेवार्थ प्रकल्प के तहत आगामी सवामणी 19 मार्च को लगाई जाएगी। सवामणी लगाने के लिए गौभक्त मोबाईल नं. 94133-76500 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अग्र सेवा समिति परिवार पदाधिकारी, सदस्य एवं गौभक्त उपस्थित थे।



















    कोई टिप्पणी नहीं