• Breaking News

    जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व भाई गुरप्रीत सिंह 'रिंकू वीर जी' 26 को आएंगे श्रीगंगानगर

    रामलीला मैदान में आयोजित ऐतिहासिक कीर्तन दरबार में करेंगे शिरकत समागम की तैयारियों को लेकर गु. श्री गुरुनानक दरबार में हुई समूह सिख जत्थेबंदियों की बैठक



    श्रीगंगानगर। जिले की समूह सिख संस्थाओं की ओर से आगामी 26 मार्च, रविवार को स्थानीय रामलीला मैदान में ऐतिहासिक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंथ प्रसिद्ध प्रचारक श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ 'रिंकू वीर जी'' मुम्बई वाले विशेष तौर पर पधार रहे हैं। इस सम्बन्ध में रविवार शाम जी ब्लाॅक स्थित गुरूद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में गु. धन-धन बाबा दीप सिंह जी शहीद के मुख्य सेवादार तेजेन्द्र पाल सिंह टिम्मा की अध्यक्षता व गु. श्री गुरुनानक दरबार के प्रधान स. गुरबचनसिंह वासन की उपस्थिति में समागम की तैयारियों को लेकर जिले के समस्त सिन्धी समाज संगत सहित शहर की तमाम गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों व धार्मिक संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की समूह सिख संस्थाओं व गुरुनानक नाम लेवा संगत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर सेवा संभाली। इनके अलावा शहर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित उपस्थित संगत ने अपने विचार व सुझाव रखे। बैठक के दौरान कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने की रूपरेखा तय करते हुए सेवादारों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। 

    यह संस्थाएं बैठक में हुईं शामिल

    गुरुद्वारा धन-धन बाबा दीप सिंह जी शहीद के मुख्य सेवादार तेजेन्द्र पाल सिंह टिम्मा ने बताया कि रविवार को श्री गुरुनानक दरबार में आयोजित बैठक में जिले की समूह सिंधी समाज संगत के अनिल विकानी, प्रवीण चन्दानी, नन्द किशोर, के.आर. कथूरिया, खुशीराम, किशन ज्याणी, रमेश मुलवानी व रेणु सचदेवा सहित समूह स्त्री सत्संग सभा संस्थाएं, बाला प्रीतम निष्काम सेवा समिति, श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, राज. प्रदेश पंजाबी महासभा, कार सेवा तरनतारन, बाबा जोगा सिंह-बाबा भोला सिंह, बाबा दीप सिंह सेवा समिति व अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ सैंकड़ों की तादाद में सिख संगत शामिल हुई।







    कोई टिप्पणी नहीं