• Breaking News

    श्रीगंगानगर : रिलायंस जियो ने 52वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया - आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना के लिए किया प्रेरित




      -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

                         🚱 🚳 🚫 🚯 🚷 🚭                      

    श्रीगंगानगर : रिलायंस जियो द्वारा ‘हमारा लक्ष्य-शून्य हानि’ के तहत 52वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। श्रीगंगानगर स्टाफ सदस्य नवलकिशोर शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम राजकीय चिकित्सालय के सामने से सूरतगढ़ बाईपास तक ‘सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली’ निकाली गई। रैली में ‘दुर्घटना से देर भली’ व ‘सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा’ नारों द्वारा आमजन को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

     



    तत्पश्चात् सूरतगढ़ रोड बाईपास पर हुए कार्यक्रम में वाहन चालकों, राहगीरों व आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई तथा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी के लिए यातायात नियमों की आवश्यक रूप से पालना करने के लिए प्रेरित किया गया। बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को हेलमेट भी दिए गए एवं चौपहिया चलाते समय सीट बेल्ट पहनने तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया गया। इसके साथ-साथ वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर भी लगाए गए।



    इस कार्यक्रम के दौरान मीठे पानी की छबील लगाकर आमजन को शर्बत भी पिलाया गया। इस अवसर पर चरणजीत सिंह, हरभजन सिंह, विजय भाटीवाल, पवन मोदी, अरूण अग्रवाल, डायलन डाबेर, मदन गोपाल ओझा, ओमप्रकाश, सुनील कुमार शर्मा, संजय यादव, नवलकिशोर शर्मा, अमित कुमार, विजय वर्मा, सुनील कुमार, रवि कुमार गेदर, विजय दादवाल, मदन लोथिया, राजेन्द्र सिंहमार, गुरुसेवक सहित रियालंस जियो स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

    R BHARAT NEWS

      🚓 🚒 🚕 🚗 🚙 🚚 🚐

    कोई टिप्पणी नहीं