• Breaking News

    बृज गोपिका धाम सोसायटी द्वारा लगाए गए नि:शुल्क मेडिकल परामर्श व हेल्थ चैकअप शिविर से अनेक जने हुए लाभान्वित- 8 मार्च को होली पर्व का संकीर्तन होगा तथा होली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा

    बृज गोपिका धाम सोसायटी द्वारा लगाए गए नि:शुल्क मेडिकल परामर्श व हेल्थ चैकअप शिविर से अनेक जने हुए लाभान्वित- 8 मार्च को होली पर्व का संकीर्तन होगा तथा होली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा




    श्रीगंगानगर: बृज गोपिका धाम सोसायटी द्वारा मानवता की सेवार्थ आयोजित नि:शुल्क मेडिकल परामर्श व हेल्थ चैकअप शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्व. श्रीमती कृष्णा देवी धर्मपत्नी स्व. सेठ मुरलीधर चौधरी की पुण्यतिथि पर वृंदावन विहार बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी के सामने स्थित वसुंधरा हॉस्पीटल में लगाए गए नि:शुल्क मेडिकल परामर्श व हेल्थ चैकअप शिविर में डॉ. जानकी नंदन अग्रवाल तथा डॉ. खुशबू सिंगल द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। 


    इस शिविर में स्ट्रोक एवं न्यूरोलॉजी सम्बन्धित रोग, हृदय एवं फेफड़ों से सम्बन्धित रोग, पेट एवं गुर्दा सम्बन्धित रोग, शुगर एवं थायराइड रोग, जोड़ एवं गठिया रोग, लीवर, पीलिया एवं खून की कमी से सम्बन्धित रोग, नि:संतान दम्पत्ति के ईलाज सम्बन्धी परामर्श आदि सुविधाएं प्रदान की गई, जिससे अनेक जने लाभन्वित हुए। इसके साथ-साथ बीएमडी टेस्ट (हड्डियों की जाँच) भी नि:शुल्क की गई।



    सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि इस मौके पर वसुंधरा हॉस्पीटल डायरेक्टर रामकिशोर अग्रवाल, भजन मंडल प्रधान सुरेंद्र चौधरी, शिवशंकर अग्रवाल, रामू भुजियावाला, बृज गोपिका धाम सोसायटी अध्यक्ष नरेश नारंग, सचिव अनिल अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष श्यामलाल वधवा, अंकुश गुम्बर, राजपाल नारंग, सतीश कुक्कड़, श्याम बजाज, मनोज सिंघल सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 



    स मौके पर अध्यक्ष नरेश नारंग ने बताया कि 8 मार्च, बुधवार को प्रात: 8 से 9.30 बजे तक 9 जे ब्लॉक स्थित कृपालु कुटीर में होली पर्व का संकीर्तन होगा तथा होली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बृज गोपिका धाम सोसायटी द्वारा वसुंधरा हॉस्पिटल के डायरेक्टर, चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह एवं स्टाफ को उपहार भेंट किए गए तथा सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया गया।









    कोई टिप्पणी नहीं