• Breaking News

    हॉकर युवा वेलफेयर समिति द्वारा स्व. माड़चन्द असवाल की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क ब्लड शुगर जाँच शिविर तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित



    ad

    श्रीगंगानगर : हॉकर युवा वेलफेयर समिति द्वारा पुरानी आबादी खटीक मौहल्ला स्थित माड़चन्द असवाल वाटिका में स्व. माड़चंद असवाल की 26वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क ब्लड शुगर जाँच शिविर तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष हरीश मुंडेजा ने बताया कि सर्वप्रथम स्व. माड़चंद असवाल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। 


    ad



    स्व. माड़चंद असवाल की पुत्री सलेमपुरा सरपंच प्रिया असवाल द्वारा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। ब्लड शुगर जाँच शिविर में श्रीराम लैबोरेट्री का सराहनीय सहयोग रहा। संचालक रामकुमार भुंवाल ने बताया कि ब्लड शुगर जाँच शिविर से अनेक क्षेत्रवासी लाभान्वित हुए। तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए माड़चंद असवाल वाटिका में पौधारोपण किया गया तथा इन पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया।

    ad

    इस अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष इंजी. बंशीधर जिंदल, विधायक पुत्र विशाल गौड़, महेश पेड़ीवाल, प्रदीप धेरड़ एडवोकेट, संजय महीपाल, भगवान सहाय महेन्द्रा, नरेश सेतिया, पार्षद दलीप लावा, पार्षद सुभाष खटीक, पार्षद जगदीश घोड़ेला, पूर्व सरपंच अर्जुन राजपाल, राजू वधवा, मंगतराम धुडिय़ा, महेश चौरासिया, राजकुमार कालड़ा, विनोद चौधरी, शंकर असवाल, गुरु अर्जुन दास, श्याम शेखावाटी, अजय चड्ढा, धर्मेन्द्र, बलदेव छाबड़ा, तोलाराम ग्रोवर, रिखीराज, राजेन्द्र न्योल, आईडीपी नेता राजेश भारत, सागर सामरिया, भोपालसिंह असवाल, विक्रम असवाल, सहित हॉकर युवा वेलफेयर समिति पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 



    सफल मंच संचालन दलबार सिंह बराड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शंकर असवाल ने समस्त उपस्थित गण्यमान्य नागरिकों एवं हॉकर युवा वेलफेयर समिति का आभार व्यक्त किया।







    कोई टिप्पणी नहीं