• Breaking News

    राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस का हुआ आयोजन- विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई व विजेताओं को किया गया सम्मानित

    श्रीगंगानगर : विज्ञान एवं कला वर्ग की छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आज साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस का आयोजन किया गया। श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय तथा श्री आत्मवल्लभ जैन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण में हुए साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विज्ञान के अनेक मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर नीतू सैन तथा पीसीसी सदस्य विकास गौड़ थे। वक्ताओं द्वारा महान वैज्ञानिक सीवी रमन द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में दिए गए योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि हर साल आज के दिन 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ का आविष्कार किया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडलों की सभी ने भरपूर सराहना की।

    इस मौके पर मौके पर छात्राओं के लिए पेंटिंग कम्पीटिशन, पेपर क्राफ्ट कम्पीटिशन, मेहंदी कम्पीटिशन, नेल आर्ट कम्पीटिशन, क्ले माडयूलिंग आदि प्रतियोगिताएं भी होगी, जिसमें छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती सुनीता नागपाल एवं डॉ. इन्द्रा सहारण ने निभाई। महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि नेल आर्ट में प्रथम करीना रानी, द्वितीय कोमल शेखावत, तृतीय काजल भार्गव व सांत्वना पुरस्कार लीजा, पेपर क्राफ्ट में प्रथम नेहा बंसल, द्वितीय रवीना व तृतीय पूजा, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम लवीशा राठी, द्वितीय निशा, तृतीय कोमल, चतुर्थ दीक्षा सिंगल व पंचम प्रीति, क्ले आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम अंजली छिम्पा व द्वितीय लक्ष्यता शेखावत तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम शिपिका बिश्नोई, द्वितीय महक, तृतीय निश्चल शर्मा व चतुर्थ पूर्णिमा रही। 

    इसी प्रकार साईंस फेयर में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का व गरिमा शर्मा ने प्रथम स्थान एवं अनीशा व नीलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम तनीषा चौधरी, शबनम व ललिता द्वितीय एवं रूबी बाबर प्रथम व गरिमा गर्ग द्वितीय रही। नॉक-वर्किंग मॉडल में प्रथम स्थान लक्षिता व हीना, द्वितीय स्थान यशिका एवं तृतीय स्थान संजना वर्मा, गगन व खुशप्रीत ने हासिल किया। समस्त विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री आत्मवल्लभ जैन शिक्षा न्यास अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, अंजू बोरड़, शामलाल जैन, पवन जैन, अरिहंत बोरड़, महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकजलता सहित महाविद्यालय स्टाफ, छात्रायें व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सफल मंच संचालन एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. निक्की शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय व श्री आत्मवल्लभ जैन पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों की छात्राओं ने भी भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की।






    कोई टिप्पणी नहीं