• Breaking News

    लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर रॉयल्स द्वारा ‘होली सेलिब्रेशन रंग बरसे’ तथा चार्टर डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न

    लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर रॉयल्स द्वारा ‘होली सेलिब्रेशन रंग बरसे’ तथा चार्टर डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न



    श्रीगंगानगर, 6 मार्च 2023: लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर रॉयल्स द्वारा होली पर्व के उपलक्ष्य में ‘होली सेलिब्रेशन रंग बरसे’ तथा चार्टर डे सेलीब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



    अध्यक्ष लॉयन सीए किंशुक मित्तल ने बताया कि बिड़ला पब्लिक स्कूल के सामने स्थित महिपाल फार्म हाउस मे हुए इस कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर रॉयल्स पदाधिकारी एवं सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए तथा एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

    सचिव लॉयन हितेश सिंगल ने बताया कि इस मौके पर फन गेम, लाईव डीजे, फूड, पूल पार्टी, कलर्स तथा बच्चों के झूलों की विशेष व्यवस्था की गई थी। कोषाध्यक्ष लॉयन मोहित गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्लब के जन्मदिन उपलक्ष्य केक काटकर चार्टर सेलीब्रेशन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। 

    कार्यक्रम संयोजक लॉयन सुनंदम महिपाल, लॉयन अविरल गोयल तथा कार्यक्रम संचालक लॉयनेड निकिता अविरल गोयल तथा लॉयनेड श्वेता जयंत शर्मा थे। इस मौके पर सदस्यों को फन गेम्स तथा समयपाबंदी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
    इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनन्द उठाया तथा होली गीतों पर नाच-गाकर उत्सव की खुशियों में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के अंत में सहभोज की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर रॉयल्स पदाधिकारी एवं सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं