• Breaking News

    चित्तौड़गढ़ मैं होलिका दहन की आग में गिरने से युवक झुलसा, खंबा गिराने के चक्कर में गिरा आग में

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उस समय होली की खुशियों मेंखलल पड़ गया जब एक युवक होलिका दहन की आग से जल कर बुरी तरह से घायल हो गया घटना चित्तौड़गढ़ जिले की है जहां होलिका दहन की आग से एक युवक खेलने के प्रयास में झुलस गया आग में लकड़ी का खंबा गिराने के चक्कर में युवक अपना बैलेंस को बैठा और होलिका दहन की आग में जा गिरा जिससे उसके हाथ में पांव बुरी तरह से जल गए आसपास खड़े खड़े लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसकी आग बुझाई और उसे हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है और उसकी जान को किसी प्रकार का खतरा नहीं है

    होलिका दहन की आग में जब युवक गिरा तो उस समय इसका वीडियो भी बन रहा था वीडियो में नजर आ रहा है कि वह आग के बीच में खड़ा है और जब उसके कपड़ों में आग लगी तो वह आराम से टहलता हुआ बाहर निकला मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टरों ने बताया कि उसका शरीर 50 प्रतिशत जल चुका है। वह कमर के नीचे बुरी तरह झुलसा हुआ है।




    घटना का वायरल वीडियो सामने आया

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में होलिका दहन के मौके पर एक युवक के होलिका की आग में जलकर झुलस जाने की घटना का पता चला है। चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन गांव में सोमवार देर रात होली जलाई जा रही थी लोग मस्ती कर रहे थे और एक दूसरे पर गुलाल फेंक रहे थे। इसी बीच होलिका दहन की आग के बीच गांव के ही बालू कुम्हार (45) उसे गिराने के लिए खुद पोल पर चढ़ गए। तेज आंच के कारण वह खंभे से नीचे गिर गया और आग की चपेट में आ गया।

    मौके पर मौजूद उसकी पत्नी और बेटी चिल्लाने लगी तो गांव के लोग उसे बचाने के लिए उसकी ओर दौड़ पड़े। तब बालू खुद आग से बाहर आया। उस समय उनके पूरे कपड़े जल गए थे। गांव के युवक बालू को जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ ले गए। वहां से उसे उदयपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बालू के दोनों हाथ, पीठ और पैर गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।


    मिट्टी के बर्तन बनाने के साथ खेती भी करता है बल्लू


    आग में झुलसी रेत खेती के साथ मिट्टी के बर्तन बनाने का भी काम करती है बालू के माता-पिता का निधन हो चुका है बालू की तीन बेटियां हैं बड़ी बेटी ललिता की शादी हो चुकी है दूसरे नंबर पर आंचाई (16) और सबसे छोटी बेटी न्यासा (12) दोनों 8वीं क्लास में पढ़ती हैं बालू दो बहनों का इकलौता भाई है।










    कोई टिप्पणी नहीं