• Breaking News

    गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह की जन्मस्थली को स्मारक के रूप में विकसित करेंगे : विधायक गौड़- दीवाने फैंस क्लब की मांग पर विधायक राजकुमार गौड़ ने की घोषणा

    गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह की जन्मस्थली को स्मारक के रूप में विकसित करेंगे : विधायक गौड़- दीवाने फैंस क्लब की मांग पर विधायक राजकुमार गौड़ ने की घोषणा




    श्रीगंगानगर : दीवाने फैंस क्लब का 5वां स्थापना दिवस स्थानीय रोटरी क्लब भवन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़, विशिष्ट अतिथि जेल अधीक्षक डॉ अभिषेक शर्मा, शिक्षाविद पी. सुदन व पीसीसी सदस्य विकास गौड़ थे।

     



    कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत नागोरी ने की। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़ ने दीवाने फैंस क्लब की मांग पर गजल सम्राट स्वर्गीय जगजीत सिंह की जन्मस्थली जी-25 सिविल लाईन्स को स्मारक के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जी-25 सिविल लाईन्स का जीर्णोद्धार करके संग्रहालय व हॉल बनाया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गजल सम्राट स्व. जगजीत सिंह के प्रशंसक संगीत से जुड़ी चीजों का अवलोकन कर सकेंगे। 



    इससे क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। विधायक गौड़ ने बताया कि नक्शा तैयार करवा लिया गया है। पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत एक करोड़ दस लाख रुपए होगी तथा अप्रैल माह में विधायक कोटे के 31 लाख रुपए से कार्य शुरू करवा दिया जाएगा एवं अतिरिक्त बजट राज्य सरकार/नगर विकास न्यास द्वारा वहन किया जाएगा। इस पर समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों व करतल ध्वनि से खुशी का इजहार किया।


    पीसीसी सदस्य विकास गौड़ ने बताया कि वो श्रीगंगानगर में ही पैदा हुए व पले-बढ़े हैं। लेकिन वो गज़़ल सम्राट स्व. जगजीत सिंह की जन्मस्थली नही देख पाए थे। गत दिनों 8 फरवरी को दीवाने फैंस क्लब द्वारा स्व. जगजीत सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी शख्यिसत के जन्मस्थल की दुर्दशा देखकर उन्हें बड़ा दुख हुआ और उसी समय उन्होंने व दीवाने फैंस क्लब के पदाधिकारियों केपी योगी व हेमंत नागौरी आदि ने विधायक राजकुमार गौड़ से यहाँ स्व. जगजीत सिंह की याद में स्मारक बनवाने का आग्रह किया। विकास गौड़ ने दीवाने फैंस क्लब के सभी सदस्यों की तरफ से विधायक राजकुमार गौड़ का स्मारक बनाने की घोषणा करने पर एवं जिला कलक्टर सौरभ स्वामी द्वारा इस कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।


    इस मौके पर हेमंत नागौरी व केपी योगी ने बताया कि यह स्मारक ना केवल श्रीगंगानगर अपितु पूरे विश्व के संगीत प्रेमियों व जगजीत सिंह के चाहने वालों के लिए एक अविस्मरणीय तोहफा होगा।

    कार्यक्रम के दौरान दीवाने फैंस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मुख्य सरंक्षक पवन मित्तल, सरंक्षक मनीष जसूजा व पी. सूदन, अध्यक्ष हेमंत नागौरी, उपाध्यक्ष पवन गोयल एवं  संयोजक-संस्थापक के.पी. योगी को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगीत के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिया।


    इस कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश चंद्र साहनी, राजरमन वशिष्ट, प्रमोद टैगोर, गुरमुख सिंह, पवन गोयल, विशु चंडालिया, प्रदीप शर्मा, चैतन्य पल, जितेंद्र अरोड़ा, रवि सिडाना बिट्टू, योगराज भाटिया, संजू सारस्वत, राजेन्द्र पाल सिंह आदि ने मधुर गीतों से अदभुत समां बांधा। विशिष्ट अतिथि विकास गौड़ व उनकी धर्मपत्नी ज्योति गौड़ ने भी शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मनमोह लिया।


    इस अवसर पर जेलर अमरा राम भाटी, जेलर ओम सहू, कपिल कालड़ा, तरसेम गुप्ता, महावीर गुप्ता, महेंद्र शेखावत, नीलम खारीवाल, पूर्ण घोड़ेला, साहिल फतेहगढिय़ा, ललित गौड़, सचिन शारद, नरेंद्र चौधरी, विनीत जिन्दल, यशपाल गुप्ता, संदीप कटारिया सहित दीवाने फैंस क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य, कला प्रेमी एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई थी।







    कोई टिप्पणी नहीं