• Breaking News

    बीकानेर गजनेर इलाके में मां बेटी जिंदा जली , आधी रात को लगी आग , पति ने भागकर बचाई जान, घरवालों को हत्या की आशंका

    बीकानेर गजनेर इलाके में मां बेटी जिंदा जली , आधी रात को लगी आग , पति ने भागकर बचाई जान, घरवालों को हत्या की आशंका


    बीकानेर - गजनेर इलाके में पढ़ने वाले गांव चांडासर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है घटना गुरुवार रात करीब 1:00 बजे की है यहां एक झोपड़ी में रेवता राम सांसी पत्नी ममता सांसी और 1 साल की बेटी खुशी सो रहे थे और अचानक ही रात को चोपड़ी में आग लग गई भक्ता राम की आंख खुली तो वह बाहर निकल गया इसी दौरान झोपड़ी आग की लपटों में गिर गई और पूरी तरह से ढह गई जिसमें वक्ता राम की पत्नी ममता और 1 साल की बेटी को नहीं बचाया जा सका जब तक आग आग पर काबू पाया गया तो  तब तक मां बेटी के सिर्फ कंकाल ही नजर आ रहे थे


    ममता के हत्या की गई ,पिता का आरोप

    दूसरी ओर इशारा राम जो की ममता के पिता हैं लूणकरणसर में ममता का पीहर है अपनी बेटी की इतनी बुरी हालात में मौत को देखकर किसी भी पिता का दिल दहल जाएगा लूणकरणसर देवासी ईश्वर राम ने कहा कि उसकी बेटी ममता और उसकी दोस्ती खुशी को रेवता राम और उसके साथ ससुर ने एक साजिश कर जलाकर मार डाला परिवार मैं मिलकर मेरी बेटी और रोहित की जान ली है


    साढ़े तीन साल पहले हुई थी शादी

    ममता की शादी 17 मई 2019 को रेप ताराम के साथ हुई थी जब भी मियां बीवी में अपनी बात को लेकर झगड़ा होता था तो इस झगड़े की बात ममता के पियर तक चली जाती थी यही कारण है कि ममता के पिता ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस महकमे को मिली  स्थानीय थाना पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और पूरी स्थिति का जायजा लिया 



    तीन साल पंकज अपने दादा के पास था इसलिए बच गया

    इस घटनाक्रम के समय देवता राम की बेटी अपनी मां के साथ हो रही थी जबकि उसका 3 साल का बेटा पंकज अपने दादा के पास सो रहा था इसलिए पंकज बच गया अन्यथा हो सकता था कि पंकज जी इस घटना की चपेट में आ जा 3 साल के बच्चे को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि उसकी मां और उसकी बहन जिंदा जल के मर गए हैं अभी भी अपने दादा के पास ही है पंकज स्थानीय थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना रात को ही पुलिस जब तक पहुंची जब तक आग से दोनों मां बेटी जलकर कंकाल बन चुके थे परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

    कोई टिप्पणी नहीं