• Breaking News

    कालूराम मेघवाल को राजनीतिक रंजिश के चलते फसाया गया ,गिरफ्तारी मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच करवाने की माँग , कमलेश मेघवाल पत्नी

    कालूराम मेघवाल गिरफ्तारी मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच करवाने की माँग - विभिन्न समाजों के लोग पुलिस अधीक्षक से मिले


    श्रीगंगानगर : कालूराम मेघवाल की गिरफ्तारी मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग को लेकर शुक्रवार को विभिन्न समाजों के लोग जिला पुलिस अधीक्षक से मिले तथा इस मामले की श्रीगंगानगर से बाहर के उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जाँच की माँग की। कमलेश मेघवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक से मिले शिष्टमण्डल ने प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0016/2023 पुलिस थाना चूनावढ़ में दर्ज मामले की वर्तमान जाँच की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कालूराम मेघवाल को रंजिशवश फंसाया गया है। 


    कमलेश मेघवाल ने कहा कि उनके पति कालूराम मेघवाल के गाँव नेतेवाला पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से प्रेमकुमार को लेकर अन्य लोग कार द्वारा श्रीगंगानगर जा चुके थे। कार ड्राईवर को कितने बजे फोन किया गया, घटना कब घटी तथा सरकारी हॉस्पीटल श्रीगंगानगर में कितने बजे भर्ती करवाया गया, इन सब तथ्यों की निष्पक्ष जाँच की जाए तो सही सच्चाई सामने आ जाएगी। मौजूदा जाँच अधिकारी द्वारा राजनीतिक दबाव के कारण जाँच की जा रही है, जिससे उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है। इसलिए इस मामले की श्रीगंगानगर जिले के बाहर के किसी उच्च अधिकारी से जाँच करवाई जाती है तो कालूराम मेघवाल को न्याय मिल सकेगा।


    उन्होंने कहा कि कालूराम मेघवाल द्वारा दलित एवं पीडि़त समाज को न्याय दिलाने के लिए निरन्तर संघर्ष किया जा रहा था, इसलिए कुछ लोग उनसे द्वेष रखते थे। इसी कारण रंजिशवश षडयंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करके कालूराम मेघवाल को जान-बूझकर फंसाया गया है तथा अब सही तरीके से जाँच नहीं की जा रही है, जिससे उन्हें न्याय की कतई उम्मीद नहीं है। कमलेश मेघवाल ने कहा कि उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को पूर्व में भी ज्ञापन सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष जाँच करने तथा दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की माँग की है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 


    इस पर शिष्टमण्डल ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जाँच की माँग की, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके तथा कालूराम मेघवाल को न्याय मिल सके। इस अवसर पर दलित एक्शन कमेटी अध्यक्ष पार्षद बंटी वाल्मीकि, पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण, टीकमचंद भाटिया, खेतपाल, नन्दू चौहान, ताराचंद मेघवाल, फहीम अब्बास, रमेश बंसल, महेन्द्र काली, दीपक चांवरिया, डुंगरराम इंदलिया, जसवंत मेघवाल, मानाराम मेघवाल, सन्नी ‘छज्जू’, अरविंद जोशी, राजाराम सहित विभिन्न समाजों के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं