• Breaking News

    रक्षा एजेंसियों ने भारतीय सैनिकों से चाइनीस फोन वह चाइनीज एप्लीकेशन इस्तेमाल ना करने को कहा , सैनिकों के परिवार वाले भी बचे



    भारत और चीन के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने एक एडवाइजरी में बताया है कि देश की सुरक्षा में लगे दुकान किसी भी तरीके से चाइनीस कौन है चाइनीज एप्लीकेशन इस्तेमाल ना करें इसके साथ साथ सैनिकों के परिवार वालों से कहा गया है कि वह भी चाइनीस भूल गए एप्लीकेशन को इस्तेमाल ना करें। इसके लिए भारत की सभी सुरक्षा को अपने कर्मचारियों को इस बात को लेकर सावधान करने के लिए कहा गया है


    सब सदस्यों को मिले दस्तावेजों के अनुसार संयुक्त अधिवेशन में सैनिकों और उनके परिवार वालों को यह सलाह देते हुए कहा कि भारत का दुश्मन चाइना  जिसके मोबाइल है मोबाइल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से बचें उन्होंने कहा कि  चाइनीस मोबाइल फोन कंपनियां फोन में पहले से ही  वायरस मालवीय और डाल कर देती है जिनके पहले भी मामले सामने आए हैं

    एजेंसी द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, सैन्य खुफिया एजेंसियों ने सैनिकों और उनके परिवारों को सलाह दी है कि वे भारत के दुश्मन देश से फोन न खरीदें और न ही उसका इस्तेमाल करें। सूत्रों ने बताया कि यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गई है क्योंकि चीनी कंपनियों के मोबाइल फोन में मैलवेयर और स्पाईवेयर पाए जाने के मामले सामने आए हैं।


    इन मोबाइल फोन से खतरा है

    चीन के बढ़ते खतरे को देख भारत की सभी खुफिया एजेंसियों ने सलाह के साथ ऐसे मोबाइल फोन की लिस्ट भी दी है जो कि देश की सुरक्षा के लिए हर तरह से खतरनाक साबित हो सकते हैं यह फोन जिनकी लिस्ट सुरक्षा एजेंसियों ने दी है उनमें इन कंपनियों के नाम हैं । यह है वह चीनी कंपनियां - श्याओमी, वन प्लस, ऑनर , वीवो , ओप्पो, , रियलमी, जेडटीई, जियोनी, आसुस, इनफिनिक्स के जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं।

    चाइनीज एप्लीकेशन हटाओ

    भारत  की सुरक्षा एजेंसियां भी चीनी मोबाइल व चाइनीस एप्लीकेशन को लेकर कहां सक्रिय रही हैं  भारत के सैनिक कर्मियों के फोन से चाइनीज एप्लीकेशनओं को पूरी तरह से हटा दिया गया इसी के कारण सुरक्षाबलों ने अपने सभी उपकरणों में चीनी मोबाइल फोन और फोन में इस्तेमाल होने वाली एप्लीकेशंस को पूरी तरह से बंद कर दिया है


    भारत को भी चीन के गुब्बारे से खतरा हो सकता है, 


    पिछले दिनों और चीन के बीच एक जासूसी गुब्बारे को लेकर काफी तनातनी रही 

    चीनी गुब्बारे को लेकर अमेरिका ने यह दावा किया है कि चीन उस गुब्बारे की मदद से अमेरिका की ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान की जासूसी कर रहा है चीन इस गुब्बारे को एक जासूस की तरह इस्तेमाल कर दूसरे मुल्कों की जानकारी इकट्ठे करता है। पिछले दिनोंअंडमान और तिब्बत इलाके में यह गुब्बारा देखा गया फा अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय वायु सेना भी अमेरिका की तर्ज पर चीनी गुब्बारों का शिकार करेगी 











    कोई टिप्पणी नहीं