• Breaking News

    दो अलग-अलग घटनाओं में सेना के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग , एक को समुंदर में तो दूसरे को खेतों में उतारना पड़ा


    ad


    इंडियन एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों को अलग-अलग स्थानों पर एमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिसमें  पहला हेलीकॉप्टर मुंबई से अपनी नियमित उड़ान भरकर पेट्रोलिंग कर रहा था तभी पावर और हाइट की कमी के कारण ग्रुप मेंबर्स  द्वारा अरब सागर में ही हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई  जिसके बाद वायु सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी ग्रुप मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया है किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है एयरफोर्स ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी

    ad
    ad



    एयर फोर्स ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी 

    इस घटना की जानकारी इंडियन नेवी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. जिसमें लिखा था- मुंबई से रेगुलर फ्लाइट से उड़ान भरने वाले ALH की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सेना ने तत्काल एक अन्य विमान भेजकर चालक दल के तीन सदस्यों को बचाया। इसके बाद नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।



    जालौर में खेतों में उतारा गया सेना का हेलीकॉप्टर

    दूसरी घटना राजस्थान के जालोर में हुई यहां भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर को खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी बताया जा रहा है कि जोधपुर एयरवेज से आबूरोड जा रहे सेना के हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ जाने के कारण क्रू मेंबर ने उसे जालौर के 1 गांव पादरली में उतारा 


    जानकारी के मुताबिक जोधपुर से सेना का हेलिकॉप्टर आबूरोड़ के लिए जा रहा था। इस दौरान शाम करीब 4.30 बजे के समय हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे इमरजेंसी में खेत में उतारना पड़ा।

    जिले के पादरली गांव के कुइया सिंह पुत्र केसर सिंह राजपूत के खेत में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई खेत मे गेहूं की बुवाई की हुई है पायलट ने हेलिकॉप्टर की सुरक्षित रूप से लैंडिंग खेत कराई हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 3 लोग बैठे थे लैंडिंग के बाद तकनीकी अधिकारियों को सूचित किया खेत में हेलिकॉप्टर उतरने पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ गई लेकिन पायलट के कहने पर सभी लोग वहां से चले गए तकनीकी खराबी के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई देर शाम तक भी हेलिकॉप्टर खेत में मौजूद है।




    ad


    कोई टिप्पणी नहीं