• Breaking News

    एलपीजी फैडरेशन द्वारा व्यवासयिक गैस सिलेंडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान-

    एलपीजी फैडरेशन द्वारा व्यवासयिक गैस सिलेंडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान- मैरिज पैलेस, होटल-रेस्टारेंट संचालकों से गैस सिलेण्डर का बिल लेने एवं उसका पासबुक में इन्द्राज करवाने का किया आह्वान




    श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर एलपीजी फैडरेशन शहरी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस की बजाय व्यवसायिक गैस सिलेंडर का ही उपयोग करने हेतु व्यवसाइयों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। पंकज नागपाल ने बताया कि श्रीगंगानगर एलपीजी फैडरेशन शहरी की आज राजश्री गैस एजेंसी पर बैठक हुई, जिसमें घरेलू गैस सिलेण्डर के व्यवसायिक संस्थानों पर अवैध प्रयोग एवं अवैध रूप से रिफिलिंग आदि गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 मार्च, शुक्रवार से विशेष अभियान चलाकर मैरिज पैलेस, होटल-रेस्टोरेंट, ढाबों, रीको स्थित फैक्ट्रियों आदि व्यवसायिक संस्थानों पर जाकर, संचालकों से व्यवसायिक गैस सिलेण्डर का ही प्रयोग करने का आग्रह किया जाएगा।





    इसके साथ-साथ जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर व्यवसायिक गैस कनैक्शन नहीं है, वहाँ पर समस्त आवश्यकता औपचारिकताएं पूर्ण करके व्यवसायिक गैस कनैक्शन प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में मैरिज पैलेस, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट, फैक्ट्रियों आदि व्यवसायिक संस्थानों के संचालकों के पास व्यवसायिक गैस कनैक्शन होने के बावजूद उसकी पासबुक नहीं होने पर, सम्बन्धित गैस एजेंसी द्वारा नई गैस पासबुक भी जारी की जाएगी तथा मैरिज पैलेस, होटल-ढाबों आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को व्यवसायिक गैस सिलेण्डर का ही उपयोग करने तथा व्यवसायिक गैस सिलेण्डर लेते समय उसका गैस पासबुक में इन्द्राज आवश्यक रूप से करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि भविष्य में होने वाली अनावश्यक परेशानियों से बचाव हो सके।






    पंकज नागपाल ने कहा कि जोधपुर गैस हादसे से सबक लेते हुए एक स्थान पर अधिकतम 5 गैस सिलेण्डर रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से आईएसआई मार्का रेगुलेटर पाईप आदि वस्तुओं का प्रयोग करने का आह्वान किया है, ताकि अनहोनी घटना से बचा जा सके।

    पंकज नागपाल ने कहा कि आसपास के दूसरे शहरों व सीमावर्ती राज्यों से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर की तस्करी हो रही है तथा व्यवसायिक संस्थानों, होटलों-ढाबों, मैरिज पैलेसों, फैक्ट्रियों में निर्धारित रेट से कम दरों पर घरेलू गैस सिलेण्डर की अवैध बिक्री की जा रही है। अवैध रूप से घरेलू गैस की तस्करी व बिक्री करने एवं भण्डारण करने वालों द्वारा सुरक्षा मानकों की भी अवहेलना की जाती है, जिससे हर समय जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है। इन अवैध कार्यवाहियों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं जिला रसद अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।  




    इस अवसर पर संजय मित्तल, पंकज नागपाल, राहुल अरोड़ा, ईशान नागपाल, गौरव अरोड़ा, राजपाल नागपाल, महेश कुमार, मयंक चड्ढा, संजीव पूनिया आदि उपस्थित थे।






    कोई टिप्पणी नहीं