• Breaking News

    श्रीगंगानगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ के तहत गर्भोत्सव संस्कार एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई


    श्रीगंगानगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीगंगानगर के सुखाडिय़ा नगर स्थित कंगन पैलेस में आयोजित 32 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनियों को भावी माता के गर्भोत्सव संस्कार एवं स्वास्थ्य के बारे में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता गुप्ता द्वारा विस्तृत उदबोधन दिया गया।


    ad

    अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रकल्प ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ के जिला प्रभारी सुरेन्द्र कच्छवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ. ममता गुप्ता द्वारा ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ के अन्तर्गत भावी माता के गर्भधारण करने के तीसरे माह से शिशु के जन्म तक मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी प्रत्येक माह के अनुसार विस्तारपूर्वक दी तथा बताया कि बालक के जन्म से पूर्व ही बालक के अवचेतन मन के स्टोर हाऊस में 90 प्रतिशत सुसंस्कार डाले जा सकते हैं।


    ad

    --------------------------------------------------ad-------------------------------------------------

    डॉ. ममता गुप्ता ने बताया कि इस विषय पर आँगनबाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण के लिए आने वाली भावी माताओं को आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगनियां बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर भावी पीढ़ी को संस्कारवान बना सकती है।

    ad

    इस कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार की कार्यकर्ता प्रमिला कच्छवाहा ने युग निर्माण में नारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ता कलावती देवी ने इसके ब्रोशर सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहयोगिनियों को वितरित किए। इस अवसर पर भारी अनेक आँगनबाड़़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी उपस्थित थीं।





    ad


    कोई टिप्पणी नहीं