आईएएस अनीता यादव को क्लीन चिट देने के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
गुरुग्राम। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा किए जा रहे करोड़ों के घोटाले में आईएएस अनीता यादव को क्लीन चिट देने के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी का मामला सामने आया है. आईएएस ने इस संबंध में गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, एक हफ्ते पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दो महिला आईएएस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से पूछताछ करने की अनुमति मिली थी. जिसमें एसीबी ने जांच शुरू ही की थी कि आईएएस अनीता यादव को धमकी भरा कॉल आया।।
सेक्टर-50 थाने को दी शिकायत में आईएएस अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि वह यहां गुरुग्राम के सेक्टर-46 के मकान नंबर 1337 में रहती हैं। तीन मार्च को उसके पास ऋषि नाम के युवक का फोन आया। जिसमें उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में चल रहे केस को सेटल करने के लिए क्लीन चिट देने के एवज में मुझसे पांच करोड़ रुपये मांगे। आरोपी ने कहा कि उसे किसी राजनेता ने अनीता यादव से संपर्क करने का निर्देश दिया था।
इसके बाद, उक्त व्यक्ति ने 4 मार्च को फिर से महिला अधिकारी से संपर्क किया और भुगतान न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। अनीता यादव ने दूसरे फोन से बातचीत रिकॉर्ड की और मैंने ऑडियो वीडियो पुलिस को पेश किया. अनीता यादव ने कहा कि वह और राज्य सरकार के वरिष्ठ स्तर के नौकरशाह एंटी करप्शन ब्यूरो में लंबित मामले में शामिल हैं
ऐसे में जिस तरह उसे दो दिन से फोन पर कॉल आई हैं। उससे वह बेहद सदमे में हैं और वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है गौरतलब हो कि महिला आईएएस अधिकारी फरीदाबाद में तैनात थीं, इसलिए उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला लंबित है. जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ स्तर के नौकरशाह शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नर का कहना है मामले में पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है मामले में आरोपितों की पहचान कर पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें