• Breaking News

    नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान के बहुदिव्यांग बच्चों ने हर्षोल्लासपूर्वक खेली होली - जल बचत का संदेश देते हुए रंग-गुलाल लगाकर मनाई होली



    श्रीगंगानगर : विद्युत कॉलोनी स्थित नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान के बहुदिव्यांग बच्चों द्वारा आज होली पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। उपाध्यक्ष ओम बवेजा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी बहुदिव्यांग बच्चों ने जल बचत का संदेश देते हुए एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। 


    इस कार्यक्रम में सत्यभामा इंस्टीटयूट ऑफ स्पेशल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर की विशेष सहभागिता रही।कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे अतिथियों, अभिभावकों, नवचेतना सोसायटी पदाधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा जलपान के पश्चात् बहुदिव्यांग बच्चों के साथ नाच-गाकर इस त्यौहार की खुशियों को कई गुणा बढ़ा दिया गया एवं बच्चों के साथ प्रेमपूर्वक गुलाल से होली खेली गई। होली के इस त्यौहार पर बहुदिव्यांग बच्चों ने अभिभावकों तथा संस्था पदाधिकारियों व स्टाफ के साथ होली पर्व का भरपूर आनंद लिया तथा होली के रंगों से रंगें हुए बहुदिव्यांग बच्चों के चेहरे पर आई खुशी से सभी हर्षित हो गए। 

    वक्ताओं ने होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नफरत-द्वेष व बीती बातें भूलाकर प्रेमपूर्वक होली पर्व की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपाध्यक्ष ओम बवेजा ने अतिथियों, अभिभावकों, संस्था पदाधिकारियों, सदस्यों, स्टाफ सदस्यों व बहुदिव्यांग छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।












    कोई टिप्पणी नहीं