• Breaking News

    कैरियर काऊंसलिंग शिविर से अनेक छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित- कौशल विकास तथा प्रोफेशनल कोर्सेज की जानकारी दी गई


    श्रीगंगानगर : राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैरियर काऊंसलिंग शिविर से अनेक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। उस्मानखेड़ा स्थित जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स में लगाए गए कैरियर काऊंसलिंग शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक स्मार्ट विद्यालय, खुइयांसरवर के विद्यार्थियों को कौशल विकास तथा प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


    प्रबंध निदेशक अंकित जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग प्रिंसीपल सुरेश आचार्य ने नर्सिंग के कोर्सेज, स्कोप एवं मेडिकल क्षेत्र में अवसरों के बारे में बताया एवं विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार, वैक्सीन व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी। इसी कड़ी में जैन कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के प्रिंसीपल कमल किशोर द्वारा फार्मेसी के कोर्सेज एवं मेडिसिन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्ति के बारे में अवगत करवाया गया। इसी प्रकार आलोक चतुर्वेदी ने आईटीआई ट्रेड्स एवं स्किल कोर्सेज की जानकारी दी। तत्पश्चात् सभी विद्यार्थियों को सुसज्जित प्रयोगशालाओं तथा आधुनिक पुस्तकालय का अवलोकन करवाया गया एवं सभी प्रकार के उपकरणों और उनके प्रयोग का तरीका समझाया गया।




    इस मौके पर विद्यार्थियों ने कैरियर काऊंसलिंग शिविर की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए, इसे अत्यंत लाभप्रद बताया तथा कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है, जो निसंदेह उनके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा तथा उनके कैरियर निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।  


    कार्यक्रम के अंत मे जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के प्रबंध निदेशक अंकित जैन ने इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ पधारे शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा विद्यार्थियों को बताया कि नर्सिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर एवं आईटीआई कोर्सेज में विद्यार्थी शत-प्रतिशत रोजग़ार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय इंचार्ज नवकिरणजोत एवं मोनिका कटारिया मैम का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर छात्र-छात्रायें, विद्यालय व जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सबके लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।



    कोई टिप्पणी नहीं