• Breaking News

    जर्जर नाले के पुननिर्माण की माँग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन- मकानों-दुकानों की नींवों में पानी जाने से हो रहे हैं क्षतिग्रस्त

    जर्जर नाले के पुननिर्माण की माँग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन- मकानों-दुकानों की नींवों में पानी जाने से हो रहे हैं क्षतिग्रस्त


    श्रीगंगानगर : जवाहरनगर मार्केट एसोसिएशन जवाहरनगर सैक्टर 2 व 3 वार्ड नं. 49 व 50 के दुकानदारों एवं क्षेत्रवासियों की बैठक परमादेवी गोयल भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सिहाग हॉस्पीटल के आगे से पूर्व दिशा की ओर मीरा मार्ग पर बड़े नाले को जोडऩे वाले नाले की जर्जर हालात पर आक्रोश व्यक्त किया गया। 

    एडवोकेट दीपक सेतिया व एडवोकेट नरेश गर्ग ने कहा कि इस सम्बन्ध में पूर्व भी जिला कलक्टर तथा नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने से कभी भी विकराल स्थिति उत्पन्न हो सकती है।इस बैठक के पश्चात् जवाहरनगर मार्केट एसोसिएशन के दुकानदारों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक राजकुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपकर जर्जर नाले के शीघ्र पुननिर्माण की माँग की गई। 





    क्षेत्रवासियों ने कहा कि सैक्टर-2 व 3 वार्ड नं. 49-50 जवाहरनगर सियाग हॉस्पीटल के आगे से पूर्व दिशा की ओर, जो नाला बहकर मीरा मार्ग के बड़े नाले तक मिलता है, वह 35 वर्ष पूर्व बना था। इसके निर्माण के बाद से आज तक कभी भी इसकी मरम्मत नहीं हुई है, जिसके कारण वह नाला जर्जर हालत में पहुंचा गया है। इसकी वजह से पानी नींवों में जाने से सभी घरों-दुकानों में सीलन की समस्या आ रही है। फर्श बैठ गए हैं व दीवारों में दरारें आ गई है। मकान-दुकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तथा कभी भी गिर सकते हैं। इस कारण हर समय जान-माल के नुकसान की आशंका बनी रहती है।ईस पर विधायक राजकुमार गौड़ ने प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस अवसर पर  एडवोकेट नरेश गर्ग, एडवोकेट दीपक सेतिया, भूपेंद्र गुप्ता, त्रिलोक चंद, विजय सेतिया, नरेंद्र, गगन अरोड़ा, सात्विक, श्याम सोनी, रविन्द्र मिड्ढा, सोनू धींगड़ा, सद्दाम हुसैन, दया किशन, रामचंद्र, चन्द्रप्रकाश अरोड़ा, सन्तलाल मोदी, भगवानदास गर्ग, शिव वर्मा, राकेश अनेजा, कमल सहित भारी संख्या में जवाहरनगर सैक्टर 2 व 3 के दुकानदार एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।




    कोई टिप्पणी नहीं