स्पोर्ट्स डे पर योग एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई
श्रीगंगानगर: एन्युअल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य में व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए योग एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय में योगा एण्ड स्पोर्ट्स एकेडमी स्टूडेंट वेलफेयर अध्यक्ष सरिता लिम्बा के नेतृत्व में आयोजित योग एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि इस मौके पर श्री आत्मवल्लभ जैन शिक्षा न्यास अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, अंजू बोरड़, शामलाल जैन, प्राचार्य डॉ. पंकजलता सहित गण्यमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे। वक्ताओं ने योग एवं खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नियमित रूप से योग व व्यायाम करने तथा खेल भावना के साथ खेलों में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया। सफल मंच संचालन एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. निक्की शर्मा ने किया। इस मौके पर रंग-गुलाल लगाकर सादगीपूर्वक होली खेली गई।
उन्होंने बताया कि 100 मीटर रेस मे प्रथम शाईना, द्वितीय दिव्या व तृतीय नीमा, 200 मीटर रेस में प्रथम शाईना, द्वितीय शहनाज बानो व तृतीय तनीशा, स्पून रेस में प्रथम मानसी (बीए प्रथम वर्ष), द्वितीय पूजा गोयल व तृतीय रक्षा तथा थ्री लेग्स रेस में प्रथम रीतू व पिंकी (बीएड द्वितीय वर्ष), द्वितीय दृष्टि व पलक और अंजली व कुमकुम (बीएड द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय रूपिन्द्रा व अंकिता (बीए बीएड तृतीय वर्ष) रहे।
इसी प्रकार ऑबस्टेकल एनसीसी में शाईन बानो ने प्रथम, शीला ने द्वितीय एवं शिल्पा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ, छात्रायें व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें