• Breaking News

    लॉयन्स क्लब विकास द्वारा बदलते मौसम के मद्देनजर शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जाएगा।

    लॉयन्स क्लब विकास द्वारा बदलते मौसम के मद्देनजर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शनिवार को


    श्रीगंगानगर: विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 टयूलिप से सम्बद्ध लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा बदलते मौसम के मद्देनजर ‘नर सेवा - नारायण सेवा’ प्रकल्प के तहत 4 मार्च, शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जाएगा। 



    सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च, शनिवार को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक जस्सासिंह मार्ग अम्बे वेली स्थित आईएनआईएफडी कैम्पस में लगाए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर व जन सेवा हॉस्पीटल के डॉ. मोहित टांटिया के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग व चर्मरोगों की जांच की जाएगी। 



    इसके साथ-साथ रक्त जाँच भी नि:शुल्क की जाएगी। लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया, सचिव लॉयन अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप अरोड़ा, प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन दुष्यंत कटारिया, निताशा कटारिया, लॉयन विकास खुराना, डिम्पल खुराना सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।



    लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा समस्त शहरवासियों से 4 मार्च, शनिवार को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक जस्सासिंह मार्ग अम्बे वेली स्थित आईएनआईएफडी कैम्पस में लगने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।










    कोई टिप्पणी नहीं