• Breaking News

    राजस्थान समाचार : श्रीगंगानगर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के होली स्नेह मिलन समारोह में कविताओं से रंग जमाया




    श्रीगंगानगर: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का होली स्नेह मिलन समारोह एल ब्लॉक स्थित हनुमान मन्दिर के सभागार में हर्षोल्लासपूर्वक समिति अध्यक्ष सूरजभान सरदाना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अध्यक्ष सूरजभान सरदाना ने सभी समिति सदस्यों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पूरे विश्व के नागरिकों के लिए अमन-चैन व सुख-समृद्धि की कामना की।

     



    सुरजन सिंह रंगीला ने पंजाबी गीत द्वारा होली के महत्व पर प्रकाश डाला व खूब तालियां बटोरी। मनीराम सेतिया ने ‘होली के गीत अब सुहाने लगे हैं’ कविता सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में सुरक्षक बलदेव कृष्ण नागपाल ने होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अशोक किंगर, इंजी. सूरज अंगी, एम.एल. जैन, इंजी. बलजीत सिंह राणा, डॉ. ओ.पी. वेश, डॉ. ओ.पी. गोयल, जगीरचंद फरमा, मदनलाल जोशी आदि वक्ताओं ने आपसी मतभेद भूलाकर एक-दूसरे के साथ भातृभाव के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करने पर बल दिया। 



    सचिव डॉ. सी.एल. गोरखा ने उपस्थित सभी सदस्यों को होली की बधाई दी एवं होली के आध्यात्मिक महत्व पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली स्नेह मिलन समारोह का भरपूर आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर के.एल. मिड्ढा, मांगूराम जसूजा, रमेशचन्द ठकराल, इंजी. बलजीत सिंह राणा, इन्दुभूषण चावला, धर्मचन्द बेदी, इंजी. प्रभुदयाल छाबड़़ा, रजनीश नागपाल, श्यामसुन्दर शर्मा इंजी. हरीप्रकाश भादू, सोहनलाल शर्मा, इन्द्रजीत चौधरी, इंजी. सूरजभान अंगी, डॉ. ओ.पी. वैश, राजेश आर्य आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर होली की खुशियां मनाई।


    अध्यक्ष सूरजभान सरदाना व संरक्षक बलदेव कृष्ण नागपाल ने सफल आयोजन के लिए सबका आभार प्रकट किया। समिति सदस्यों ने कोरोनकाल में बंद की गई वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल यात्रा में रियायती सुविधा को पुन: शुरू करने की सरकार से माँग की। सफल मंच संचालन प्रवक्ता मनीराम सेतिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।







    कोई टिप्पणी नहीं