चाय व्यापार संघ (रजि.) श्रीगंगानगर का होली स्नेह मिलन उमंग एवं उत्साह के वातावरण में सम्पन्न
श्रीगंगानगर: चाय व्यापार संघ (रजि.), श्रीगंगानगर द्वारा उमंग एवं उत्साह के वातावरण में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गोल बाजार स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम संरक्षक सुरेश गार्गी ने सभी सदस्यों को चंदन का टीका लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा प्रेमपूर्वक व्यापार करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
अध्यक्ष सदालाल उपवेजा ने होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा मिल-जुलकर हर्षोल्लासपूर्वक त्योहार मनाने का संदेश दिया। वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र गर्ग (काका) ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि होली रंगों व खुशियों का त्यौहार है तथा होली के रंग जीवन में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार करते हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहन मित्तल, महेश नागपाल, महासचिव प्रतेश धीगड़ा, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, सचिव गौरव बहल, पीआरओ नीरज मोंगा, शिव तिवाड़ी, महेन्द्र जैन, मनोहर लाल धीगड़ा, ललित पोद्दार, सुमन उपवेजा, आयुष उपवेजा (नोनी), राजीव उपवेजा, दीपक गर्ग, पंकज गार्गी, जतिन बहल, दीपक गर्ग, विक्की सेतिया, गौरव गर्ग, रमेश जाखड़, पवन वर्मा, शंटी बवेजा (ब्रोकर), राजेश मिड्ढा, हितेंदर शर्मा (ट्रांसपोर्टर) सहित चाय व्यापार संघ पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक सहभोज का आनन्द प्राप्त
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें