• Breaking News

    श्रीगंगानगर : - यूआईटी का मायाजाल , दूध की रखवाली बिल्ली को , यूआईटी ने दी रमेश मालपानी को क्लीन चिट

     

    राजस्थान कें श्रीगंगानगर में यूआईटी आजकल बड़ी चर्चा बटोर रही है हुआ कुछ यू के दो मार्च 2023 को  यूआईटी ने  अपने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद खारिज करके अत्तिकर्मी रमेश मालपानी को क्लीन चिट दे दी  12 अप्रैल 2022 को तहसीलदार की रिपार्ट मिलने के बाद उप खण्ड अधिकारी ने यूआईटी सचिव से रिपार्ट मांगी कि क्या गौतम बुद्ध नगर की आवासीय भूमि पर  यूआईटी के खुद काश्त करवाई है या  यूआईटी ने ठेके पर काश्त करवाई है।


    इस बाबत रिपार्ट भेजे यूआईटी रिकॉर्ड के मुताबिक  यूआईटी ने खुद काश्त नहीं करवाई न ही रमेश मालपानी को कास्त के लिए आवासीय जमीन ठेके पर दी इसलिये यूआईटी द्वारा अतिक्रमी रमेश पालपनी के साथ रची साजिस के तहत साल भर से उपखण्ड अधिकारी को रिपोर्ट नही भेजी जा रही। 


    अतिक्रमी  यूआईटी को सारी उम्र  उप खण्ड अधिकारी को रिपोर्ट भेजने की अनुमति कतई नहीं देगा,यूआईटी अतिक्रमी की अनुमति बगैर उप खण्ड अधिकारी को रिपोर्ट नहीं भेजेगी, उपखण्ड अधिकारी  यूआईटी की रिपोर्ट बगैर जिला कलेक्टर को जांच रिपोर्ट पेश नहीं करेंगे । जांच पूरी होने तक यूआईटी अतिक्रमी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगी।




    आप पोर्टल के स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं साथ ही इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े दस्तावेज भी इस समाचार के नीचे पोस्ट किए गए हैं











    कोई टिप्पणी नहीं