• Breaking News

    रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट द्वारा होली महोत्सव पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया - फूलों व गुलाल से होली खेली गई

     



    श्रीगंगानगर: रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट द्वारा होली महोत्सव पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। उद्योग विहार (रीको) के समीप स्थित होटल यूडी ग्रांड में आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. संदीप चौहान, अश्विनी सचदेवा, संजय गुप्ता, रवि चमडिय़ा, मुकेश शाह, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट अध्यक्ष रोटे. चन्द्रेश गोयल, 



    सचिव रोटे. रजनीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटे. सीए आशीष गुप्ता, उमेश गर्ग, नरेन्द्र कटारिया, ललित मोहन डोडा, डॉ. रजनी अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. प्रवीण मक्कड़़, रवि नागौरी, संजय शर्मा, रणधीर बिश्नोई, हेमंत सिंगल, नरेश लीला, रवि लीला, मोहन लाल मिड्ढा, राकेश अरोड़ा, दीनदयाल चमडिय़ा, भानुप्रकाश, डॉ. आदित्य पेड़़ीवाल, रामचंद्र, विनोद चमडिय़ा, डॉ. संदीप सिहाग, विकास सिहाग, सतीश गर्ग, अनिल सहारण, कपिल अग्रवाल सहित रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट व रोटरी से सम्बद्ध क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी, सदस्यगण एवं गण्यमान्य व्यक्ति सपरिवार शामिल हुए तथा फूलों व गुलाल से होली खेलकर जल संरक्षण का संदेश दिया। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे. भूपेन्द्र राजपाल व भरत लालगढिय़ा थे तथा कार्यक्रम में शानदार मंच संचालन रोटे. ललित डोडा व निशा गोयल ने किया।



    अध्यक्ष रोटे. चन्द्रेश गोयल ने बताया कि इस मौके पर आपसी प्रेम, सदभावना और आनंद में अभिवृद्धि की भावना के साथ अनेक रंगारंग एवंं मनोरंजक गतिविधियां हुई, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान चंग-धमाल की मस्ती ने अदभुत समां बांधा तथा होली गीतों पर कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों व सदस्यों ने नाच-गाकर होली पर्व की खुशियों को कई गुणा बढ़ा दिया। 




    इसके साथ-साथ होली पर्व के पौराणिक महत्व पर भी प्रकाश डाला गया तथा होली पर्व की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक प्रीतिभोज का लुत्फ उठाया।




    कोई टिप्पणी नहीं