• Breaking News

    श्री राधा वल्लभ धाम मंदिर में होली पर्व के उपलक्ष्य में कढ़ी-कचोरी का प्रसाद वितरित किया गया- फाल्गुन महोत्सव के तहत भजन-कीर्तन हुआ एवं फूलों की होली खेली गई




    ad


    श्रीगंगानगर : 3 ई छोटी शिवाजी नगर प्रथम एसएसबी रोड स्थित श्री राधा वल्लभ धाम मंदिर में होली महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सेवादार योगेश कौशिक ने बताया कि श्याम सखी मंडल द्वारा फाल्गुन महोत्सव के तहत भजन कीर्तन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र हिस्सा लिय

    ad


    ad


    नंदिनी कौशिक ने सुरीली आवाज में ‘होली खेलांगा आपा गिरधर गोपाल से. आदि भजनों द्वारा श्याम बाबा को रिझाया। भजन-कीर्तन के दौरान होली पर्व केे महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा भक्त प्रहलाद की भाँति ईश्वर पर श्रद्धा-विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया गया। होली पर्व के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा राधाकृष्ण व श्याम बाबा के साथ फूलों की होली खेली गई। 


    sd


    इस कार्यक्रम का सभी श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद प्राप्त किया तथा नई आध्यात्मिक ऊर्जा व खुशी महसूस की। कार्यक्रम के पश्चात् कढ़ी-कचोरी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अनेक महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग, युवा श्रद्धालु उपस्थित थे।



    ad










    कोई टिप्पणी नहीं