• Breaking News

    विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने झूठे आरोपों एवं अनर्गल बयानबाजी पर गहलोत सरकार से माफी मांगने की माँग की - केन्द्र सरकार से हरियाणा में हुई घटना की सीबीआई जाँच की माँग


    श्रीगंगानगर: विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल श्रीगंगानगर ने अति. जिला कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजरंग दल पर झूठे आरोप एवं अनर्गल बयानबाजी करने पर आक्रोश व्यक्त किया है तथा गहलोत सरकार से माफी माँगने की माँग की है। बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता गिरधारी गुप्ता ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने लोहारू हरियाणा में मिले नर कंकालों की घटना की कड़ी निंदा की है तथा केन्द्र सरकार से इस घटना की सीबीआई से जाँच करवाने की माँग की है। इस घटना में जलने वाले जिन व्यक्तियों के नाम आ रहे हैं, उन पर पहले से ही गौ तस्करी के अनेकों केस दर्ज है। यहदर्शाता है कि इन लोगों की आपसी रंजिश या दुर्घटना के कारण यह घटना घटी है। 



    इसकी जाँच किए बगैर, किसी एक व्यक्ति के कहने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बेवजह बदनाम करना अत्यंत शर्मनाक है। राज्य के जिम्मेवार पद पर बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजनीतिक लाभ लेने की कुचेष्टा से एक विशेष समुदाय को खुश करने की खोटी नियत से बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के प्रति अशोभनीय बयानबाजी करना अत्यंत निंदनीय है। यह उनकी घटिया व द्वेषपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है तथा इससे समूचे समाज में रोष व्याप्त है। 



    यह देश को तोडऩे की राजनीति है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी ओछी बयानबानी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व समूचे समाज से माफी नहीं मांगी गई तो मुख्यमंत्री को पूतला फूंका जाएगा व आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मोहन ग्रोवर, राजेन्द्र गोयल, नंदन गुप्ता, अशोक खुराना, पृथ्वी डुडी, दयाशंकर मिश्रा, विजय फौजी, रजनी, बलराम, सतीशचन्द्र, आशीष, जितेन्द्र अरोड़ा, बबलू, रामलाल सहित विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।







    कोई टिप्पणी नहीं