• Breaking News

    नशे के खिलाफ जागृति अभियान चलाया गया - पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    श्रीगंगानगर, 28 फरवरी 2023: श्रीगंगानगर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे महाभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय, हिन्दुमलकोट में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महाविद्यालय में रेट आर्ट थियेटर ग्रुप द्वारा नाटक मंचन के पश्चात्, आज 28 फरवरी, मंगलवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों को चित्रित करते हुए उत्साह एवं जोश के साथ  इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। 


    पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रवीना ने किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर पीयूष एवं शालू व करमिंदर कौर तथा गुरप्रीत सिंह मालवा तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 









    ========================================================================

     लॉयन्स क्लब सनराईज द्वारा जल बचत का संदेश देते हुए 2 मार्च को ‘फूलों की होली’ खेली जाएगी



    श्रीगंगानगर : लॉयन्स क्लब सनराईज द्वारा जल बचत का संदेश देते हुए ‘फूलों की होली’ का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष लॉयन इंजी. मनोज मंगल ‘गोयल’ ने बताया कि रंगों के पर्व होली के उपलक्ष्य में 2 मार्च, बृहस्पतिवार को सांय 7 बजे जस्सा सिंह मार्ग स्थित होटल ग्रीन वे में आयोजित कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सपरिवार कृष्ण-राधाजी के साथ फूलों की होली खेलेंगे। 


    इस मौके पर गीत-संगीत की फुहार सबको आनंदित करेगी। सचिव लॉयन अंजनी गर्ग तथा कोषाध्यक्ष लॉयन विपिन गोयल ने बताया कि प्रसिद्ध झांकी कलाकार बबलू शर्मा भगवान श्रीकृष्ण की संचेतन झांकी सजाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के पश्चात् सामूहिक प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई है। लॉयन्स क्लब सनराईज द्वारा समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से 2 मार्च, बृहस्पतिवार को सांय 7 बजे जस्सा सिंह मार्ग स्थित होटल ग्रीन वे में आयोजित ‘फूलों की होली’ कार्यक्रम में सपरिवार अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं