• Breaking News

    श्रीगंगानगर, पूज्य सिंधी काछी समाज संस्था के अविलम्ब चुनाव करवाने की मांग

    • पूज्य सिंधी काछी समाज संस्था के अविलम्ब चुनाव करवाने की मांग
    • अवैधानिक तरीके से पूज्य सिंधी काछी समाज संस्था का कार्यकाल बढ़ाने पर जताया आक्रोश
    • रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थायें को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन


    श्रीगंगानगर, 26 मार्च 2024: सिंधी समाज के जागरूक नागरिकों द्वारा मंगलवार सायं पुरानी आबादी में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूज्य सिंधी काछी समाज संस्था के चुनाव करवाने की बजाय वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा एक साल तक कार्यकाल बढ़ाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भानुशाली सिंधी युवा संघ अध्यक्ष कपिल सिंधी ने कहा कि पूज्य सिंधी काछी समाज संस्था राजस्थान अधिनियम संख्या 28/1958 के अन्तर्गत रजिस्टर्ड संस्था है, 

    जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक 78 श्रीगंगानगर 2003-2004 है। संस्था के विधान के अनुसार चुने गए प्रतिनिधियों का कार्यकाल सिर्फ 3 वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है, तीन वर्ष के बाद चुनाव करवाना आवश्यक है। सिंधी समाज के लोग चुनाव करवाना चाहते हैं।



    लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सात वर्ष बीतने के बावजूद चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं तथा संस्था पर जबरन कब्जा करने की नियत से बार-बार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा रहा है, जो किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा समाज की भावनाओं को अनदेखा करके लोकतंत्र का अपमान किया जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संस्था संविधान अनुसार वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल वर्ष 2020 में समाप्त हो चुका है। इस सम्बन्ध में मंगलवार सुबह रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थायें, 



    श्रीगंगानगर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि जल्द से जल्द चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करके पूज्य सिंधी काछी समाज संस्था के निष्पक्ष चुनाव करवाए जाएं तथा वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा वर्ष 2020 में कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात् लिए गए सभी निर्णयों को निरस्त किया जाए, ताकि समाज में व्याप्त आक्रोश शांत हो सके तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया जिंदा रह सके। इस अवसर पर कौशल कटारिया, 



    कपिल सिंधी, कन्हैयालाल बदरा, संदीप गजरा, किशोर मेठिया, भूपेन्द्र डामा, लक्ष्मण सेठी, मनोज सेठी, अशोक मेठिया, ललित ज्योसर, राजू डामा, मोनू ज्योसर, किशोर चंदानी, सुंदरलाल रतड़ा सहित सिंधी समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


    कोई टिप्पणी नहीं